Hindi

बड़ी बहन भी दिखेगी 10 साल उम्र कम! करिश्मा कपूर से पहनें 7 सूट

Hindi

एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा सूट

करिश्मा कपूर ने ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी सूट पहना है, जो कि फ्लोर लेंथ है। आप कम हाइट में ऐसे हैवी लुक वाले सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी प्लीटेड नेकलाइन सूट

अगर आप आउटिंग के लिए बाहर जा रही हैं, तो बांधनी सूट पहनें। यह ज्यादा उम्र को कम दिखाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार अनारकली सूट

पार्टी वियर के लिए करिश्मा कपूर का कलीदार अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट में आपको फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा। साथ में मैचिंग दुपट्टा परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप यू नेकलाइन सूट

पार्टी वियर के लिए सिल्क सूट बेहतरीन लगते हैं। ऐसे सूट में एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा।हैवी दुपट्टा और यू नेकलाइन चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड शरारा सूट

रेड शरारा सूट में सीक्वेन वर्क है। ये आपकी सिंपल सी इमेज को खास बना देगा। आपको ऐसे को ऑर्ड सेट भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा सूट

आप सिल्क के अंगरखा स्टाइल्स सूट भी सिलवा सकती हैं। बंधनी प्रिंट में ऐसे शूट खूबसूरत दिखते हैं।

Image credits: instagram

'धुरंधर' की उल्फत सी पहनें 7 साड़ी, मदहोश हो जाएंगे शौहर

लटकी हुई तोंद नहीं, क्रिसमस में A-Line Dress से मिलेगी परफेक्ट फिगर

प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा

कम हाइट स्किनी गर्ल्स का दिखेगा परफेक्ट फिगर, पहनें Palak Tiwari से लहंगे