लाल, गुलाबी से हटकर पलक तिवारी का एमराल्ड ग्रीन कलर का लहंगा वाकई देखने में खास है। साथ में स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज परफेक्ट कांबिनेशन है।
अगर हाइट कम है, तो ओवर साइज लहंगा पहनकर अपनी लंबाई को बड़ा दिखाएं। साथ में स्ट्रेप वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
आजकल मैटेलिक लहंगा का भी ट्रेंड खूब है। आप सिल्वर ब्राउन से लगाकर गोल्ड वर्क वाले लहंगे चुन सकती हैं।
पलक तिवारी ने पिंक और ऑरेंज कलर का ओवर लेंथ नेट लहंगा पहना है और साथ में एंब्रायडरी ब्लाउज वेयर किया है। पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो आप पलक तिवारी की तरह जॉर्जेट लहंगा भी पहन सकती हैं। ऐसे लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
सीक्वेन वर्क बॉर्डर वाले लहंगे में पीला, लाल और गुलाबी रंग काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ में सीक्वेन ब्लाउज आपकी छोटी हाइट को बड़ा दिखाएगा।
दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल
No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें
Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट
2025 का फैशन ट्रेंड: बहू-सास दोनों की पसंद बने ये 8 सलवार-सूट कलर