Hindi

2025 का फैशन ट्रेंड: बहू-सास दोनों की पसंद बने ये 8 सलवार-सूट कलर

Hindi

पर्पल कलर सलवार सूट

साल 2025 में पर्पल कलर का खूब क्रेज रहा है। डार्क पर्पल हो या फिर लाइट अनारकली से लेकर ए लाइन में खूब सूट की खरीदारी की गई।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैरुन एंड गोल्डन मिक्स सलवार सूट

ज्यादातर लड़कियों ने मैरुन-गोल्डन या फिर रेड-गोल्डन कॉम्बिनेशन वाले सूट को साल 2025 में तव्वजो दीं। फेस्टिव सीजन से लेकर वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए यह रंग परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू

सिल्क सूट हो , ऑर्गेंजा हो या फिर वेलवेट रॉयल ब्लू सूट यंग गर्ल को खूब पसंद आया। आप इस तरह का सूट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कलर में सलवार सूट का ट्रेंड

हमेशा की तरह रॉयल लुक पाने के लिए लड़कियों की पहली पसंदीदा लिस्ट में गोल्डन सलवार सूट ही शामिल रहा। अनारकली से लेकर ए लाइन सूट तक में यह रंग पहली पसंद रही।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मस्टर्ड येलो सलवार सूट

साल 2025 में मस्टर्ड येलो कलर में फ्यूजन सलवार सूट का बोल-बाला रहा। ट्रेडिशनल सूट से इतर इस तरह के सूट की खरीदारी खूब हुई।

Image credits: PINTERESRT
Hindi

पिंक सिल्क सूट

पिंक कलर की हैवी वर्क सूट साल 2025 में ट्रेंड में रहा। शादी के फंक्शन में इस कॉम्बिनेशन के सूट पहनी लड़कियां खूब नजर आईं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट सूट

व्हाइट कलर का क्रेज हमेशा की तरह इस साल भी बरकार रहा। प्रोफेशनल वर्ल्ड में काम करने वाली महिलाओं ने व्हाइट सूट के कई डिजाइंस अपने क्लोसेट में शामिल किए।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन

ब्लैक कलर सदाबहार कलर है। इसलिए इस साल भी ब्लैक का क्रेज रहा है, लेकिन गोल्डन टच के साथ।

Image credits: Instagram

कुर्ते में 2 इंच का कट बढ़ा देगा गजब खूबसूरती, खरीदें 6 कटआउट कुर्ता सेट

एनिमल प्रिंट से डबल स्ट्रेप तक, इन 7 सितारों ने पहनें सबसे डिजाइनर ब्लाउज

बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन

Cartoon से Theme Cake तक, फर्स्ट बर्थडे के लिए 6 शानदार केक आइडिया