बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन
Other Lifestyle Dec 16 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
गर्ल्स के रूम के लिए कारपेट डिजाइन
अगर आप अपनी बेबी गर्ल के बेडरूम के लिए क्यूट से कारपेट की तलाश में है, तो लैवेंडर कलर का कारपेट चुनें। ये मोटा होने के साथ इसके ऊपर टेडी बेयर प्रिंट और कुछ स्टार पैटर्न भी दिए है।
Image credits: Instagram@bedandbathbhutan
Hindi
प्लेईंग कारपेट डिजाइन
बॉयज के रूम में इस तरीके का प्लेईंग कारपेट बहुत ही क्यूट लगेगा। साथ ही बच्चे इस पर बैठकर खेल भी सकते हैं।
Image credits: Instagram@diemshome
Hindi
एंग्री बर्ड्स थीम कारपेट डिजाइन
अगर आपको बच्चे के रूम को कार्टून से सजाना है, तो आप इस तरीके से जंगल थीम वाला कारपेट चुन सकते हैं, जिसमें रेड कलर की क्यूट सी एंग्री बर्ड बनी हुई है।
Image credits: Instagram@hamletkidsroom
Hindi
बैलून प्रिंट कारपेट
बच्चों के रूम में ग्रे कलर का कारपेट एसथेटिक लगेगा। ये जल्दी गंदा भी नहीं होगा। आप ग्रे बेस में व्हाइट कलर का बैलून प्रिंट वाला कारपेट चुन सकते हैं।
Image credits: Instagram@oshopuae
Hindi
बेबी गर्ल्स के लिए कारपेट डिजाइन
गर्ल्स के रूम में इस तरीके का पिंक कलर का बनी वाला कारपेट बहुत ही क्यूट लगेगा। जिस पर बच्ची बैठकर आराम से दिनभर खेल भी सकती है और ये सर्दियों में उसे गर्माहट भी देगा।
Image credits: Instagram@oshopuae
Hindi
किटी कारपेट डिजाइन
बच्चों के रूम में इस तरह के हेलो किटी वाले कारपेट भी बहुत अच्छे लगेंगे। आप इसे बैड के नीचे बिछा सकते हैं। ये मोटे होने के साथ सर्दियों में रूम को गर्माहट देगा।
Image credits: Instagram@strollerforrent
Hindi
लाइट शेड कारपेट डिजाइन
आपके घर का इंटीरियर पेस्टल कलर का है, तो वाइब्रेंट कलर की जगह आप ऑफ व्हाइट कलर का कारपेट चुनें। जिसमें पेस्टल शेड में ट्रायंगल पैटर्न प्रिंट्स दिए हुए हैं।