Hindi

बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन

Hindi

गर्ल्स के रूम के लिए कारपेट डिजाइन

अगर आप अपनी बेबी गर्ल के बेडरूम के लिए क्यूट से कारपेट की तलाश में है, तो लैवेंडर कलर का कारपेट चुनें। ये मोटा होने के साथ इसके ऊपर टेडी बेयर प्रिंट और कुछ स्टार पैटर्न भी दिए है।

Image credits: Instagram@bedandbathbhutan
Hindi

प्लेईंग कारपेट डिजाइन

बॉयज के रूम में इस तरीके का प्लेईंग कारपेट बहुत ही क्यूट लगेगा। साथ ही बच्चे इस पर बैठकर खेल भी सकते हैं।

Image credits: Instagram@diemshome
Hindi

एंग्री बर्ड्स थीम कारपेट डिजाइन

अगर आपको बच्चे के रूम को कार्टून से सजाना है, तो आप इस तरीके से जंगल थीम वाला कारपेट चुन सकते हैं, जिसमें रेड कलर की क्यूट सी एंग्री बर्ड बनी हुई है।

Image credits: Instagram@hamletkidsroom
Hindi

बैलून प्रिंट कारपेट

बच्चों के रूम में ग्रे कलर का कारपेट एसथेटिक लगेगा। ये जल्दी गंदा भी नहीं होगा। आप ग्रे बेस में व्हाइट कलर का बैलून प्रिंट वाला कारपेट चुन सकते हैं।

Image credits: Instagram@oshopuae
Hindi

बेबी गर्ल्स के लिए कारपेट डिजाइन

गर्ल्स के रूम में इस तरीके का पिंक कलर का बनी वाला कारपेट बहुत ही क्यूट लगेगा। जिस पर बच्ची बैठकर आराम से दिनभर खेल भी सकती है और ये सर्दियों में उसे गर्माहट भी देगा।

Image credits: Instagram@oshopuae
Hindi

किटी कारपेट डिजाइन

बच्चों के रूम में इस तरह के हेलो किटी वाले कारपेट भी बहुत अच्छे लगेंगे। आप इसे बैड के नीचे बिछा सकते हैं। ये मोटे होने के साथ सर्दियों में रूम को गर्माहट देगा।

Image credits: Instagram@strollerforrent
Hindi

लाइट शेड कारपेट डिजाइन

आपके घर का इंटीरियर पेस्टल कलर का है, तो वाइब्रेंट कलर की जगह आप ऑफ व्हाइट कलर का कारपेट चुनें। जिसमें पेस्टल शेड में ट्रायंगल पैटर्न प्रिंट्स दिए हुए हैं। 

Image credits: Instagram@tekinlerhali

Cartoon से Theme Cake तक, फर्स्ट बर्थडे के लिए 6 शानदार केक आइडिया

क्रिसमस में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें रेड बॉडीकॉन के ट्रेंडी डिजाइन

Baby Boy Name: हर जगह होगी तारीफ, 'त' से लड़कों के यूनिक नाम

बांधनी से शिमरी तक, 2025 में सितारों ने पसंद किए 6 ब्रालेट ब्लाउज लुक