Hindi

बांधनी से शिमरी तक, 2025 में सितारों ने पसंद किए 6 ब्रालेट ब्लाउज लुक

Hindi

सिल्वर सीक्वेन ब्लाउज

समांथा ने सिल्वर सीक्वेन ब्लाउज को ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ पहन है। एक्ट्रेस का ब्लाउज लुक काफी फेमस रहा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बांधनी ब्रालेट ब्लाउज

अनन्या पांडे का बांधनी ब्रालेट ब्लाउज काफी फैंसी है। ऐसा ब्लाउज न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

शिमरी पर्पल ब्लाउज

शिमरी पर्पल ब्लाउज रकुल की सीक्वेन साड़ी को और भी ज्यादा चमकदार बना रहा है। ऐसे ब्लाउज को मटैलिक साड़ी के साथ कंट्रास्ट के तौर पर पहना जा सकता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सीक्नेन ब्रालेट ब्लाउज

जाह्नवी कपूर का सीक्वेन ब्रालेट ब्लाउज खूब चर्चा में रहा। इस ब्लाउज में प्लेन स्ट्रेप इसे खास बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लाउज लुक

उर्फी जावेद ने फ्लोरल सिंपल साड़ी लुक को खास बनाने के लिए ब्रालेट वेलवेट पर्पल ब्लाउज पहना है। उनका ब्लाउज ही ओवरऑल लुक को स्टालिश बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल ट्रेपल ब्रालेट ब्लाउज

पलक तिवारी की अलमारी में ब्रालेट ब्लाउज का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है। प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं। 

Image credits: instagram

Blouse Design: कम्फर्ट संग क्लास, 30+ वुमन के लिए फैंसी ब्लाउज

छा जाएगा गोरी मैम सा धुरंधर लुक! फंक्शन में ट्राय करें Saumya Tandon सी साड़ी

सीधी सादी लगेंगी स्टाइलिश गर्ल! श्रीलीला सी 6 हेयरस्टाइल करें ट्राय

सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स