समांथा ने सिल्वर सीक्वेन ब्लाउज को ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ पहन है। एक्ट्रेस का ब्लाउज लुक काफी फेमस रहा।
अनन्या पांडे का बांधनी ब्रालेट ब्लाउज काफी फैंसी है। ऐसा ब्लाउज न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।
शिमरी पर्पल ब्लाउज रकुल की सीक्वेन साड़ी को और भी ज्यादा चमकदार बना रहा है। ऐसे ब्लाउज को मटैलिक साड़ी के साथ कंट्रास्ट के तौर पर पहना जा सकता है।
जाह्नवी कपूर का सीक्वेन ब्रालेट ब्लाउज खूब चर्चा में रहा। इस ब्लाउज में प्लेन स्ट्रेप इसे खास बना रहा है।
उर्फी जावेद ने फ्लोरल सिंपल साड़ी लुक को खास बनाने के लिए ब्रालेट वेलवेट पर्पल ब्लाउज पहना है। उनका ब्लाउज ही ओवरऑल लुक को स्टालिश बना रहा है।
पलक तिवारी की अलमारी में ब्रालेट ब्लाउज का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है। प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं।
Blouse Design: कम्फर्ट संग क्लास, 30+ वुमन के लिए फैंसी ब्लाउज
छा जाएगा गोरी मैम सा धुरंधर लुक! फंक्शन में ट्राय करें Saumya Tandon सी साड़ी
सीधी सादी लगेंगी स्टाइलिश गर्ल! श्रीलीला सी 6 हेयरस्टाइल करें ट्राय
सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स