आप अलमारी में पिंक टिशू सिल्क साड़ी रख सकती हैं। ऐसी साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज के साथ पहनें और सबसे तारीफ पाएं।
प्री ड्रेप गोल्डन साड़ी में सौम्या टंडन किसी गोल्डन परी चमक रही हैं। आप फंक्शन के लिए ऐसी साड़ियां ट्राय कर सकती है।
अगर आपका कलर भी सौम्या टंडन जैसा फेयर है तो पर्पल कलर की साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसी साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं।
गोल्डन जरी से सजी आइवरी साड़ी आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देगी। सौम्या टंडन की तरह ऐसी साड़ियां अलमारी में जरूर रखें।
आप एक्स्ट्रा चमक के लिए गोल्डन टिशू सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां हल्की होती हैं और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ परफेक्ट लगती हैं।
2 कलर की कॉटन साड़ियां भी आपको ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। सिंपल सोबर लुक के लिए ऐसी साड़ियां पहनें और गोरी मैम सी अदाएं दिखाएं।
सीधी सादी लगेंगी स्टाइलिश गर्ल! श्रीलीला सी 6 हेयरस्टाइल करें ट्राय
सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स
हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब
Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय