Hindi

छा जाएगा गोरी मैम सा धुरंधर लुक! ट्राय करें Saumya Tandon सी साड़ी

Hindi

पिंक प्लेन टिशू सिल्क साड़ी

आप अलमारी में पिंक टिशू सिल्क साड़ी रख सकती हैं। ऐसी साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज के साथ पहनें और सबसे तारीफ पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्री ड्रेप गोल्डन साड़ी

प्री ड्रेप गोल्डन साड़ी में सौम्या टंडन किसी गोल्डन परी चमक रही हैं। आप फंक्शन के लिए ऐसी साड़ियां ट्राय कर सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा पर्पल साड़ी

अगर आपका कलर भी सौम्या टंडन जैसा फेयर है तो पर्पल कलर की साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसी साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी साड़ी

गोल्डन जरी से सजी आइवरी साड़ी आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देगी। सौम्या टंडन की तरह ऐसी साड़ियां अलमारी में जरूर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी

आप एक्स्ट्रा चमक के लिए गोल्डन टिशू सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां हल्की होती हैं और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ परफेक्ट लगती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

2 कलर की कॉटन साड़ियां भी आपको ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। सिंपल सोबर लुक के लिए ऐसी साड़ियां पहनें और गोरी मैम सी अदाएं दिखाएं। 

Image credits: instagram

सीधी सादी लगेंगी स्टाइलिश गर्ल! श्रीलीला सी 6 हेयरस्टाइल करें ट्राय

सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स

हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब

Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय