Hindi

हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब

Hindi

हैंगिंग होम डेकोर आइटम

कम बजट में घर को पॉजिटिव एनर्जी से भरना चाहती हैं, तो हैंगिंग होम डेकोर आइटम सबसे बेस्ट हैं। ये न ज्यादा जगह लेते हैं और न ही भारी खर्च कराते है। 200रु में लें ऐसे डेकोर पीस।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंगिंग वुडन ग्रिल्स लेडर

छोटी-छोटी हैंगिंग वुडन ग्रिल्स लेडर जिन्हें हुक या कील पर टांगा जा सकता है, इस बजट में आसानी से मिलती हैं। ये बेडरूम, बालकनी को खास बना देती हैं। इसमें काफी कुछ लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डेकोरेटिव हैंगिंग बोहो आर्ट

कपड़े, मोती या कृत्रिम फूलों से बने डेकोरेटिव हैंगिंग बोहो आर्ट 150–200 रुपए में मिल जाते हैं। इन्हें दरवाजे, बेडरूम वॉय या मंदिर के पास लगाकर फेस्टिव लुक पाया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैक्रेमे हैंगिंग डेकोर

छोटी मैक्रेमे वॉल हैंगिंग या मैक्रेमे प्लांट होल्डर इस बजट में मिल जाते हैं। ये खासतौर पर बोहो और मॉडर्न होम्स के लिए परफेक्ट होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंगिंग दीया या टी-लाइट होल्डर

मेटल या वुडन फ्रेम वाले हैंगिंग दीये 150–200 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं। शाम के समय हल्की रोशनी के साथ ये आइटम घर को वार्म और पॉजिटिव फील देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लास्टिक या मैक्रेमे हैंगिंग प्लांटर

200 रुपए में छोटे साइज के हैंगिंग प्लांटर मिल जाते हैं। इनमें मनी प्लांट, पोथोस या स्पाइडर प्लांट लगाकर बालकनी या खिड़की के पास टांगा जा सकता है। ये फ्रेशनेस और नेचुरल वाइब देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल या शंख वाले विंड चाइम

छोटे साइज के विंड चाइम 200 रुपए के अंदर मिल जाते हैं। इन्हें बालकनी या मेन डोर के पास लगाने से सॉफ्ट साउंड आती है, जो घर का माहौल शांत बनाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंगिंग फोटो फ्रेम या फोटो स्ट्रिंग

क्लिप्स वाले हैंगिंग फोटो फ्रेम या फोटो स्ट्रिंग्स 100–200 रुपए में मिल जाती हैं। इनमें फैमिली फोटोज़ या फेयरी लाइट जोड़कर आप दीवार को पर्सनल टच दे सकती हैं।

Image credits: pinterest

Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय

बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल

Rose Mehndi: छोटे पैटर्न, गहरे जज्बात ! रोज मेहंदी डिजाइन

Kurta Set: ननद होगी इंप्रेस, 3K में गिफ्ट करें भाग्यश्री से सूट