Hindi

बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल

Hindi

बालों में गुलाब लगाकर बढ़ाएं ब्यूटी

बालों में गुलाब लगाने का प्रचलन आज का नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है। ये ना सिर्फ लुक को बढ़ाता है, बल्कि एक अच्छी खुशबू आसपास बनी रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड रोज हेयर स्टाइल

जूड़ा के साथ साइड में इस तरह से 3 अपने पसंदीदा कलर वाले रोज लगाएं। ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट ट्विस्ट हेयरस्टाइल विद रोज

इस हेयरस्टाइल में खुले कर्ली बालों को पीछे से सॉफ्ट ट्विस्ट देकर रेड रोज हेयर एक्सेसरी से सजाया गया है। शादी, रिसेप्शन या पार्टी लुक लिए यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

रोज लॉन्ग गजरा

ब्राइटल के लिए यह रोज गजरा स्टाइल परफेक्ट है। चोटी के साइड में रोज लगाते हुए नीचे ढेर सारा मोगरा के फूल से बना गजरा लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

साइड चोटी विद रोज ट्विस्ट

बालों को दोनों साइड से पकड़ कर बांध लें और फिर पिन की मदद से रोज को किए इस तरह लगाएं। एथनिक वियर के साथ यह भी काफी सुंदर लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर विद साइड रोज

अगर आपको क्लासिक लुक पाना है, तो पिन की मदद से ओपन हेयर के अंदर रोज को इस तरह लगाएं। सूट और साड़ी पर यह काफी सुंदर लगता है।

Image credits: instagram

Rose Mehndi: छोटे पैटर्न, गहरे जज्बात ! रोज मेहंदी डिजाइन

Kurta Set: ननद होगी इंप्रेस, 3K में गिफ्ट करें भाग्यश्री से सूट

रजाई-कंबल से आ रही बदबू? ये 7 तरीके करेंगे मिनटों में फ्रेश

मेहंदी-हल्दी में जन्नत की हूर बनाएं, ट्राई करें ये लहंगा-चूड़ी