Hindi

रजाई-कंबल से आ रही बदबू? ये 7 तरीके करेंगे मिनटों में फ्रेश

Hindi

रजाई और कंबल की सफाई क्यों जरूरी है?

रजाई और कंबल को लंबे समय तक बिना धोए रखने से उनमें धूल, कीटाणु और नमी जमा हो जाती है। इससे एलर्जी, खुजली, रैशेज और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

Image credits: meta ai
Hindi

ताजगी के लिए धूप

रजाई और कंबल को 2-3 दिन धूप में रखने से नमी, कीटाणु और बदबू दूर हो जाती है। धूप से कॉटन की फिलिंग भी हल्की और ताजा रहती है।

Image credits: meta ai
Hindi

बेकिंग सोडा से बदबू हटाएं

कंबल पर बेकिंग सोडा छिड़कें और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, इसे वैक्यूम क्लीनर या सूखे कपड़े से साफ करें। इससे बदबू और हल्के दाग हट जाते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

सिरका और पानी से नेचुरल स्प्रे

सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और कंबल पर हल्का स्प्रे करें। इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और बदबू दूर होती है।

Image credits: meta ai
Hindi

फैब्रिक फ्रेशनर से उन्हें ताजा रखें

पानी में एसेंशियल ऑयल या नींबू का रस मिलाकर स्प्रे बनाएं। इससे कंबल खुशबूदार रहता है और कीड़ों से भी बचाता है।

Image credits: meta ai
Hindi

कवर इस्तेमाल करना न भूलें

अपनी रजाई और कंबल पर हमेशा कवर इस्तेमाल करें। कवर जल्दी गंदे हो जाते हैं और उन्हें रेगुलर धोना आसान होता है।

Image credits: meta ai
Hindi

हर महीने धूप और हवा लगाना जरूरी है

महीने में एक बार, अपनी रजाई और कंबल को धूप में हवा जरूर लगाएं। इससे वे लंबे समय तक साफ, ताजे और सुरक्षित रहते हैं।

Image credits: meta ai

मेहंदी-हल्दी में जन्नत की हूर बनाएं, ट्राई करें ये लहंगा-चूड़ी

गोल्डन साड़ी से बनारसी तक, नए साल में पहनें Rupali Ganguly सी 6 साड़ी

न्यू ईयर पर करेंगी शाइन, ट्राई करें मीरा कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस

न्यू ईयर पार्टी में नंबर 1 डीवा कहेंगे सब! पहनें Mouni Roy सी 6 ड्रेस