Hindi

गोल्डन साड़ी से बनारसी तक, नए साल में पहनें Rupali Ganguly सी 6 साड़ी

Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी

गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी में टीवी की अनुपमा बेहद सुंदर दिख रही हैं। साथ में ब्लू एंब्रॉयडरी साड़ी और पर्पल फ्लावर उन पर जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी अगर अब तक नहीं खरीदी है, तो आप नए साल में खरीद सकती हैं। 2 से 3 हजार के अंदर ऐसी कमाल की साड़ियां मिल जाएंगी। 

Image credits: Rupali Ganguly/instagram
Hindi

सिल्क साड़ी लुक

येलो साड़ी पहन कर आप खुद के सिंपल लुक को इनहेंस कर सकते हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पहन खुद को निखारें। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी लुक

पूजा पाठ के लिए आप रेड साड़ी पहन घर की लक्ष्मी बनें। आपको रेड जरी बूटी की साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनना चाहिए।  

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी लुक

पर्पल रफल साड़ी प्रीड्रेप्ड साड़ी है जिसे मिनटों में पहना जा सकता है। आप न्यू ईयर की पार्टी में ऐसी साड़ी पफ ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

साटन स्ट्राइप्ड साड़ी

साटन स्ट्राइप्ड साड़ी में नेट का ब्लाउज पहन नए साल में सज जाएं। लाइट से लेकर डार्क कलर की साड़ियां आपके भारी शरीर को स्लिम दिखाएंगे। 

Image credits: instagram

न्यू ईयर पर करेंगी शाइन, ट्राई करें मीरा कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस

न्यू ईयर पार्टी में नंबर 1 डीवा कहेंगे सब! पहनें Mouni Roy सी 6 ड्रेस

7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां, शिल्पा शेट्टी के इंडियन वार्डरोब से चुनें

इस विंटर पहनें वेलवेट सूट की ये 7 स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक