अगर आप भी 2026 में कुछ नया और क्लासी ट्राय करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी के वार्डरोब से चुनी गई ये 7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।
मॉडर्न मिरर वर्क बॉर्डर साड़ियां शिल्पा शेट्टी की सिग्नेचर स्टाइल मानी जाती हैं। यह साड़ी ड्रामा और फ्लो का शानदार कॉम्बिनेशन है। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में ज्यादा स्टनिंग लगेगी।
शिल्पा शेट्टी की बनारसी साड़ी चॉइस बेहद ग्रेसफुल होती है। हैवी बॉर्डर, जरी बुनाई और आर्ट वर्क इसे क्लासिक बनाती है। शादी और पारंपरिक फंक्शन के लिए ये परफेक्ट है।
ऑर्गेंजा साड़ियां शिल्पा के इंडियन कलेक्शन का बेहद खूबसूरत पार्ट हैं। हल्की, ट्रांसपेरेंट और शाइन वाली यह साड़ी बेहद एलिगेंट लगती है। पेस्टल कलर्स में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैं।
रिसेप्शन, न्यू ईयर पार्टी और कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह की लाइटवेट हैवी लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी परफेक्ट है। न्यूड, ब्लैक और मेटैलिक शेड्स में ऐसी साड़ियां सबसे ट्रेंडिंग रहती हैं।
सितारा वर्क साड़ी में शिल्पा शेट्टी का लुक हमेशा ग्लैमरस रहता है। चमकदार मिनी बूटी और लेस वर्क पैटर्न वाली ऐसी सितारा वर्क कॉटन साड़ी डे इवेंट्स में सबका ध्यान खींच लेगी।
डे वेडिंग, पूजा और फेस्टिव ओकेजन के लिए इस तरह की फैंसी थ्रेड लेस वर्क नेट साड़ी परफेक्ट है। आप खिले हुए कलर्स में ये ज्यादा ट्रेंडिंग लगती है। ये यंग गर्ल्स पर खूब सूट करेगी।
बेल्ट के साथ पहनी गई साड़ी शिल्पा शेट्टी के लुक को बोल्ड बनाती है। यह साड़ी कमर को शेप देती है और धोती स्टाइल फ्यूजन टच जोड़ती है। फैशन इवेंट्स और पार्टीज के लिए बेस्ट है।