Hindi

7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां, शिल्पा शेट्टी के इंडियन वार्डरोब से चुनें

Hindi

क्लासी न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां

अगर आप भी 2026 में कुछ नया और क्लासी ट्राय करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी के वार्डरोब से चुनी गई ये 7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: shilpashetty@instagram
Hindi

मॉडर्न मिरर वर्क प्लेन साड़ी

मॉडर्न मिरर वर्क बॉर्डर साड़ियां शिल्पा शेट्टी की सिग्नेचर स्टाइल मानी जाती हैं। यह साड़ी ड्रामा और फ्लो का शानदार कॉम्बिनेशन है। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में ज्यादा स्टनिंग लगेगी।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी टच

शिल्पा शेट्टी की बनारसी साड़ी चॉइस बेहद ग्रेसफुल होती है। हैवी बॉर्डर, जरी बुनाई और आर्ट वर्क इसे क्लासिक बनाती है। शादी और पारंपरिक फंक्शन के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट और रॉयल ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ियां शिल्पा के इंडियन कलेक्शन का बेहद खूबसूरत पार्ट हैं। हल्की, ट्रांसपेरेंट और शाइन वाली यह साड़ी बेहद एलिगेंट लगती है। पेस्टल कलर्स में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी

रिसेप्शन, न्यू ईयर पार्टी और कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह की लाइटवेट हैवी लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी परफेक्ट है। न्यूड, ब्लैक और मेटैलिक शेड्स में ऐसी साड़ियां सबसे ट्रेंडिंग रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क कॉटन साड़ी

सितारा वर्क साड़ी में शिल्पा शेट्टी का लुक हमेशा ग्लैमरस रहता है। चमकदार मिनी बूटी और लेस वर्क पैटर्न वाली ऐसी सितारा वर्क कॉटन साड़ी डे इवेंट्स में सबका ध्यान खींच लेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड लेस वर्क नेट साड़ी

डे वेडिंग, पूजा और फेस्टिव ओकेजन के लिए इस तरह की फैंसी थ्रेड लेस वर्क नेट साड़ी परफेक्ट है। आप खिले हुए कलर्स में ये ज्यादा ट्रेंडिंग लगती है। ये यंग गर्ल्स पर खूब सूट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

बेल्टेड पावरफुल धोती साड़ी

बेल्ट के साथ पहनी गई साड़ी शिल्पा शेट्टी के लुक को बोल्ड बनाती है। यह साड़ी कमर को शेप देती है और धोती स्टाइल फ्यूजन टच जोड़ती है। फैशन इवेंट्स और पार्टीज के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram

इस विंटर पहनें वेलवेट सूट की ये 7 स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक

लहंगा हो जाएगा फेल, अनारकली सूट के घेरे में डलवाएं ये 5 डिजाइंस

Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन

Hair Accessories: बाल दिखेंगे घने ! वॉर्डरोब में रखें 6 हेयर एक्सेसरी