Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Dec 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
कश्मीरी जरी बॉर्डर साड़ी
मॉडर्न लुक में कश्मीरी साड़ी में गोल्ड या एंटीक जरी बॉर्डर का काम होता है। ये ट्रेडिशनल पैटर्न को पार्टी-वियर स्टाइल में लुक देता है, एंगेजमेंट, रिसेप्शन या शादी के लिए बढ़िया है।
Image credits: gemini
Hindi
पेपरमेश/पेपर सिल्क कश्मीरी साड़ी
ट्रेंडिंग कैटेगरी में ये साड़ी हल्की, चमकदार और फेस्टिव फिनिश वाली होती है। इसमें मिनिमल बुटी से लेकर भारी बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी तक कई ऑप्शंस मिलते हैं, जो पार्टी वेर के लिए बेस्ट।
Image credits: gemini
Hindi
पश्मीना ब्लेंडेड कश्मीरी साड़ी
ये साड़ियां पश्मीना और सिल्क/कॉटन के मिक्स में आती हैं, इसलिए किफायती होती हैं। इनकी टेक्सचर बहुत स्मूद होती है और हल्की ठंड के मौसम में काफी आरामदायक लगती है।
Image credits: gemini
Hindi
क्लासिक सोजनी एम्ब्रॉयडरी साड़ी
सोजनी कढ़ाई बेहद बारीक और नाज़ुक होती है। इसमें मल्टीकलर थ्रेड से फूलों व बेल-बूटों के डिजाइन बनाए जाते हैं। शादी, पूजा या त्योहारों पर पहनने के लिए शानदार साड़ी है।
Image credits: gemini
Hindi
कश्मीरी कानी वीव साड़ी
कानी बुनाई की साड़ियां बादाम, पाम्पास और पेस्ली बूटों के लिए मशहूर होती हैं। ये हाथ से बुनी डिजाइन साड़ी को रॉयल और लाइटवेट बनाती है, ये शादियों या ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट।