बालों में वॉल्यूम कम हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो स्टाइल की बजाय हेयर एक्सेसरीज पर इन्वेस्ट करें। जूड़ा के साथ सिंपल लेस लगाएं। बाजार में 10-50रु में ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
शीश पट्टी
बाल छोटे हैं या फिर जीरो वॉल्यूम हैं तो जूड़ा- चोटी की बजाय ओपन कर्ल पर ऐसी मीनाकारी डिजाइन वाली शीशपट्टी लगाएं। साथ में बड़े से झुमके लुक कंप्लीट करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी जूडा़ पिन
बन से लेकर ओपन हेयर तक जूड़ा पिन कमाल का लुक देते हैं। आप इसे सिंगल पीस से 6 पिनों के सेट पर खरीदें। इन्हें डिजाइन के अनुसार 50-200रु में आराम से चुना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
झुमका हेयर एक्सेसरीज
ट्रेडिशनल लुक पसंद हैं तो साड़ी के साथ आप इस तरह की झुमका हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं। ये चांदबाली पैटर्न पर है, जोकि बहुत ज्यादा प्यारा लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
इयररिंग्स विद हेयर चेन
अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती हैं तो सिंपल सा चेन इयररिंग कैरी करें। बालों को पीछे से समेटते हुए इसे पिनअप करें। सिंपल साड़ी संग ये गॉर्जियस लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
साउथ इंडियन हेयर ब्रॉच
बनाना क्लिप का जमाना अब चला गया। इसकी बजाय आप साउथ इंडियन ब्रोच चुनें। ओपन हेयर पर इसे आसानी से लगा सकती हैं। बाजार में 150-200रू में ये मिल जाएगा।