Hindi

Hair Accessories: बाल दिखेंगे घने ! वॉर्डरोब में रखें 6 हेयर एक्सेसरी

Hindi

जूड़ा के साथ लेस हेयरस्टाइल

बालों में वॉल्यूम कम हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो स्टाइल की बजाय हेयर एक्सेसरीज पर इन्वेस्ट करें। जूड़ा के साथ सिंपल लेस लगाएं। बाजार में 10-50रु में ये मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

शीश पट्टी

बाल छोटे हैं या फिर जीरो वॉल्यूम हैं तो जूड़ा- चोटी की बजाय ओपन कर्ल पर ऐसी मीनाकारी डिजाइन वाली शीशपट्टी लगाएं। साथ में बड़े से झुमके लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी जूडा़ पिन

बन से लेकर ओपन हेयर तक जूड़ा पिन कमाल का लुक देते हैं। आप इसे सिंगल पीस से 6 पिनों के सेट पर खरीदें। इन्हें डिजाइन के अनुसार 50-200रु में आराम से चुना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

झुमका हेयर एक्सेसरीज

ट्रेडिशनल लुक पसंद हैं तो साड़ी के साथ आप इस तरह की झुमका हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं। ये चांदबाली पैटर्न पर है, जोकि बहुत ज्यादा प्यारा लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

इयररिंग्स विद हेयर चेन

अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती हैं तो सिंपल सा चेन इयररिंग कैरी करें। बालों को पीछे से समेटते हुए इसे पिनअप करें। सिंपल साड़ी संग ये गॉर्जियस लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन हेयर ब्रॉच

बनाना क्लिप का जमाना अब चला गया। इसकी बजाय आप साउथ इंडियन ब्रोच चुनें। ओपन हेयर पर इसे आसानी से लगा सकती हैं। बाजार में 150-200रू में ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

100Rs में गर्लफ्रेंड होगी हैप्पी, 6 क्यूट क्रिसमस गिफ्ट दें

Silk Saree: 50+ में ग्रेसफुल ! सिल्क कॉटन साड़ी के फैंसी लुक

देसी लुक ऑन पॉइंट! पहनें प्रियंका चोपड़ा की टाइमलेस फ्लोरल साड़ियां

Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया