Hindi

Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया

Hindi

ओवरसाइज्ड स्वेटर

ओवरसाइज्ड स्वेटर सर्दियों के लिए सबसे किफायती और स्टाइलिश ऑप्शन हैं। पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स में, ये जींस, स्कर्ट और लेगिंग्स के साथ परफेक्ट लगते हैं। 

Image credits: Instagram @raegybabyy
Hindi

पफर जैकेट

पफर जैकेट हल्के, गर्म और ट्रेंडी होते हैं। काले, रेड और ऑलिव ग्रीन जैसे शेड्स कॉलेज की लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। जो किसी भी आउटफिट को तुरंत स्टाइलिश बना देता है।

Image credits: Instagram @marccain
Hindi

बुने हुए स्कार्फ

बुने हुए स्कार्फ किसी भी बेसिक आउटफिट को तुरंत फैशनेबल बना देते हैं। चेक्स, केबल-निट और बोल्ड रंग इस सर्दी में ट्रेंड में हैं। 

Image credits: instagram @vokuofficial
Hindi

प्यारे बीनी और ग्लव्स

बीनी और ऊनी ग्लव्स सर्दियों के लिए सबसे प्यारा फैशन कॉम्बो हैं। पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स एक एस्थेटिक वाइब देते हैं। वे लुक को गर्म, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली बनाते हैं।

Image credits: meesho
Hindi

फ्लीस-लाइन्ड जींस और लेगिंग्स

फ्लीस-लाइन्ड जींस और लेगिंग्स कड़ाके की ठंड में भरपूर गर्मी देते हैं। वे हल्के, आरामदायक हैं और किसी भी टॉप के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। 

Image credits: instagram @bornprimitive
Hindi

किफायती बूट्स

किफायती एंकल बूट्स या चेल्सी बूट्स हर विंटर आउटफिट को क्लासी और ट्रेंडी बनाते हैं। काले और टैन शेड्स सबसे वर्सेटाइल और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं, जो आपके कॉलेज लुक को बेहतर बनाते हैं।

Image credits: instagram @mansi_sharmamittal

स्लिम वेस्टलाइन गर्ल्स के लिए हैं परफेक्ट, पलक तिवारी से 6 ब्लाउज डिजाइन

2025 में छाया मिसमैच फैशन ! 7 ट्रेंडी कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

कांजीवरम साड़ी में लगेंगी देवी, चुनें थ्रेड बैंगल्स की लेटेस्ट डिजाइन

सरदारनी लुक में पाएं क्लास+ग्लैमरस, पहनें पंजाबी सूट के लेटेस्ट ट्रेंड