Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया
Other Lifestyle Dec 11 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:google gemini ai
Hindi
ओवरसाइज्ड स्वेटर
ओवरसाइज्ड स्वेटर सर्दियों के लिए सबसे किफायती और स्टाइलिश ऑप्शन हैं। पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स में, ये जींस, स्कर्ट और लेगिंग्स के साथ परफेक्ट लगते हैं।
Image credits: Instagram @raegybabyy
Hindi
पफर जैकेट
पफर जैकेट हल्के, गर्म और ट्रेंडी होते हैं। काले, रेड और ऑलिव ग्रीन जैसे शेड्स कॉलेज की लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। जो किसी भी आउटफिट को तुरंत स्टाइलिश बना देता है।
Image credits: Instagram @marccain
Hindi
बुने हुए स्कार्फ
बुने हुए स्कार्फ किसी भी बेसिक आउटफिट को तुरंत फैशनेबल बना देते हैं। चेक्स, केबल-निट और बोल्ड रंग इस सर्दी में ट्रेंड में हैं।
Image credits: instagram @vokuofficial
Hindi
प्यारे बीनी और ग्लव्स
बीनी और ऊनी ग्लव्स सर्दियों के लिए सबसे प्यारा फैशन कॉम्बो हैं। पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स एक एस्थेटिक वाइब देते हैं। वे लुक को गर्म, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली बनाते हैं।
Image credits: meesho
Hindi
फ्लीस-लाइन्ड जींस और लेगिंग्स
फ्लीस-लाइन्ड जींस और लेगिंग्स कड़ाके की ठंड में भरपूर गर्मी देते हैं। वे हल्के, आरामदायक हैं और किसी भी टॉप के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।
Image credits: instagram @bornprimitive
Hindi
किफायती बूट्स
किफायती एंकल बूट्स या चेल्सी बूट्स हर विंटर आउटफिट को क्लासी और ट्रेंडी बनाते हैं। काले और टैन शेड्स सबसे वर्सेटाइल और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं, जो आपके कॉलेज लुक को बेहतर बनाते हैं।