Hindi

2025 में छाया मिसमैच फैशन ! 7 ट्रेंडी कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ऑरेंज और गोल्डन कॉम्बिनेशन

2025 कंट्रास्ट कलर आउटफिट के नाम रहा। इस साल डार्क में ऑरेंज साड़ी संग गोल्डन ब्लाउज कॉम्बिनेशन खूब पसंद किया। ये क्लासिक+ग्लैमर लुक एक साथ देता है।

Image credits: instagram
Hindi

हरी साडी के साथ सफेद ब्लाउज

बनारसी जरी बॉर्डर के साथ व्हाइट ब्लाउज पहन आलिया भट्ट ने खूब तारीफें बंटोरी थीं। इस साल ये कलर कॉम्बिनेशन भी मैरिड वुमन्स को खूब भाया। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

मेटेलिक साड़ी परफेक्ट फिगर देती है। अदिति राव ने फैशन की नई डिफिनेशन देते हुए ब्लैक ब्लाउज के सात टीमअप किया, जो रीगल और एलीगेंस की शानदार वाइब दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू-ब्लैक कॉम्बिनेशन

वेलवेट ब्लू साड़ी में जाह्नवी का ग्रेस देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने डार्क कलर ऑप्शन चुनते हुए कंट्रास्ट में ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी के लिए ब्लाउज

मेहंदी कलर की साड़ी संग जेनेलिया ने पर्पर मरून एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना। ऐसा लुक भी इस साल जमकर पसंद किया। आप भी कुछ यूनिक चाहती हैं तो इसे रीक्रिएट कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद ब्लू ब्लाउज

बीते कुछ सालों में लाइट कलर विद वाइब्रेंट ब्लाउज का क्रेज कुछ ज्यादा बढ़ गया है। आप भी ऐसा ही कुढ ढूंढ रही हैं तो लाइट गुलाबी साड़ी डार्क ब्लू ब्लाउज के साथ वियर गॉर्जियस लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट कलर संग पीला ब्लाउज

सफेद साड़ी के साथ वैसे तो तरह ब्लाउज खिलता है। लेकिन 2025 में महिलाओं को पीले रंग का ब्लाउज डिजाइन ज्यादा पसंद आया। हिना खान का ये लुक आप भी 2-3 हजार रुपए में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

कांजीवरम साड़ी में लगेंगी देवी, चुनें थ्रेड बैंगल्स की लेटेस्ट डिजाइन

सरदारनी लुक में पाएं क्लास+ग्लैमरस, पहनें पंजाबी सूट के लेटेस्ट ट्रेंड

बक्से से निकालें मां की पुरानी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी, दर्जी बना देगा 6 फैंसी ड्रेस

चौड़े कंधे दिखेंगे टोंड ! पहनें नेहा धूपिया से 7 ब्लाउज