फिटिंग की ब्रोकेड कोट पैंट शायद आपने कम ही देखी होगी। तो साड़ी को एकदम फैंसी बना दें और बक्से से निकाल उसे नया रूप दें।
ऑफिस में फंक्शन का दिन है तो आप मां की ब्रोकेड हैंडलूम पुरानी साड़ी से बना कोऑर्ड सेट बनवाकर पहन सकती हैं। ये आपको जानदार दिखाएगा।
पुरानी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी से आप लहंगा भी बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का फैंसी ब्लाउज बनवा सज जाएं।
लॉन्ग घेरेदार स्कर्ट पहननी अच्छी लगती है तो आप को साड़ी का सही इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो पेंसिल स्कर्ट भी बनवा सकती हैं।
साड़ी की लंबाई ज्यादा होती है इसलिए आप फ्लोर लेंथ का अनारकली सूट भी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी से तैयार करा सकती हैं। मैचिंग दुपट्टा खरीद लें।
आलिया की पिंक शर्ट के साथ ब्रोकेड पैंट इसे अलग ही खूबसूरती दे रही है। आप फिट या फिर लूज पैंट बनवाकर अपने लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
चौड़े कंधे दिखेंगे टोंड ! पहनें नेहा धूपिया से 7 ब्लाउज
6 इंच गर्ल लगेगी और भी हसीन, ट्राई करें सोनल चौहान सी साड़ी
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन
Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी