Hindi

बक्से से निकालें मां की हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी, दर्जी से बनवाएं ड्रेस

Hindi

ब्रोकेड कोट पैंट लुक

फिटिंग की ब्रोकेड कोट पैंट शायद आपने कम ही देखी होगी। तो साड़ी को एकदम फैंसी बना दें और बक्से से निकाल उसे नया रूप दें।

Image credits: instagram/manishmalhotra05
Hindi

ऑफिस के लिए को-ऑर्ड सेट

ऑफिस में फंक्शन का दिन है तो आप मां की ब्रोकेड हैंडलूम पुरानी साड़ी से बना कोऑर्ड सेट बनवाकर पहन सकती हैं। ये आपको जानदार दिखाएगा।

Image credits: gemini ai
Hindi

बनवाएं खूबसूरत लहंगा

पुरानी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी से आप लहंगा भी बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का फैंसी ब्लाउज बनवा सज जाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

शर्ट के साथ पहनें ब्रोकेड स्कर्ट

लॉन्ग घेरेदार स्कर्ट पहननी अच्छी लगती है तो आप को साड़ी का सही इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो पेंसिल स्कर्ट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट दिखेगा रॉयल

साड़ी की लंबाई ज्यादा होती है इसलिए आप फ्लोर लेंथ का अनारकली सूट भी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी से तैयार करा सकती हैं। मैचिंग दुपट्टा खरीद लें।

Image credits: gemini ai
Hindi

सिल्क शर्ट के साथ ब्रोकेड पैंट

आलिया की पिंक शर्ट के साथ ब्रोकेड पैंट इसे अलग ही खूबसूरती दे रही है। आप फिट या फिर लूज पैंट बनवाकर अपने लुक को इनहेंस कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

चौड़े कंधे दिखेंगे टोंड ! पहनें नेहा धूपिया से 7 ब्लाउज

6 इंच गर्ल लगेगी और भी हसीन, ट्राई करें सोनल चौहान सी साड़ी

मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन

Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी