Hindi

Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी

Hindi

बैक हैंड मून मेहंदी डिजाइन

भरवा हाथ महेंदी का जमाना अब पुराना हो गया। घर में शादी है और अभी तक समझ नहीं आ रहा हाथों को कैसे सजाएं तो देखें 2025 के टॉप ट्रेंड में शुमार मून मेहंदी डिजाइन। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

छोटे-छोटे फ्लावर-मोटिफ पर ऐसी हाफ मून मेहंदी हाथों की सुदंरता बढ़ा देगी। साथ में लैंप, चेन और फिलिंग फिंगर खूबसूरत लुक दे रही है। आप इसे 30 मिनट में खुद भी लगा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ मून मेहंदी की डिजाइन

मेहंदी लगाना जानती हैं तो बैंक या फ्रंट हैंड में इस तरह की लटकन ज्वेलरी चेन स्टाइल मून मेहंदी लगाएं। ऐसी मोटिफ डिजाइन शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट विकल्प है।

Image credits: instagram
Hindi

एस्थेटिक मेहंदी डिजाइन

2025 में सेलेब्स ने मिनिमल और एस्थेटिक मेहंदी को खूब अपनाया। आप भी छोटे-छोटे चिक फ्लावर, बीड लटकन पर ऐसी अर्धचंद्रमा मेहंदी टाई करें। ये हाथों को चार्मिंग दिखाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

अरेबिक मेहंदी डिजाइन सिंपल

अरेबिक+हाफ मून कॉम्बिनेशन फैशन से कभी बाहर नहीं होता है। यहां हथेलियों से उंगलियों पर बारीक डिजाइन के साथ मोटिंग शेडिंग है जो इसे हाइलाइट कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

पीछे की हाथ की महेंदी

ब्रेसलेट स्टाइल मून मेहंदी यूनिक और स्टेटमेंट डिजाइन है। छोटे-छोटे लैंप, लटकन वाली डिजाइन इसे और भी खूबसूर बना रही है। आप थोड़ी-बहुत मेहंदी लगाना जानते हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ पैटर्न मेहंदी

गोरे हाथों पर लीफ वाली हाफ मून मेहंदी बहुत प्यारी लगेगी। ये सोबर होकर भी बोल्ड लुक दे रही है। यंग गर्ल्स के बीच ऐसी डिजाइन ज्यादा पॉपुलर है। 

Image credits: instagram

नीलम कोठारी के 7 सितारा सूट डिजाइंस, नाइट में देंगे डायमंड वाली शाइन!

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज से वेलवेट तक, 2025 में 6 ब्राइडल ब्लाउज किए गए पसंद

Blouse Design: कम पैसों में ग्लैम लुक, चुनें कृतिका कामरा से ब्लाउज

मॉडर्न+संस्कार का दिखेंगे संग रंग, ट्राई करें 'नायरा' सी साड़ी डिजाइंस