Hindi

मॉडर्न+संस्कार का दिखेंगे संग रंग, ट्राई करें 'नायरा' सी साड़ी डिजाइंस

Hindi

ब्लैक साड़ी का जादू

अगर आपका रंग गोरा है और एक गॉर्जियस लुक की तलाश में हैं, ब्लैक प्लेन साड़ी बेस्ट है। शिवांगी जोशी की तरह आप ब्रालेट ब्लाउज संग प्लेन साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क हैवी वर्क साड़ी

नई नवेली दुल्हन के लिए टीवी की नायरा का यह साड़ी लुक बेस्ट है। स्ट्रैप्स जरी वर्क और हैवी सीक्वेंस वर्क से सजे सिल्क साड़ी रॉयल लुक देती है। फंक्शन के लिए बेस्ट साड़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी में शिवांगी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि नायरा का यह रंग देखकर हो गए ना दीवाने। येलो शिफॉन की साड़ी में अगर आपको एक्ट्रेस वाइब्स देना है, तो इस लुक को रिक्रिएट जरूर करें।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी विद थ्रेड वर्क

अगर आपको महफिल में एक क्लासिक लुक फ्लॉन्ट करना है, तो फिर व्हाइट कलर की साड़ी बेस्ट है। इस साड़ी की डिटेलिंग की बात करें तो नेट फैब्रिक पर थ्रेड का हैवी वर्क है। 

Image credits: Social Media
Hindi

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी पहनने के बाद बदन पर एक अलग सी चमक होती है। आप शिवांगी की तरह साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी

शिफॉन फैब्रिक में बने फ्लोरल प्रिंट साड़ी डेली वियर या फिर छोटे-मोटे ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद एक फ्रेश लुक दिखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रेड सीक्वेंस साड़ी

नए साल की शाम अगर आपको चमकदार लुक चाहिए, तो क्यों ना शिवांगी जोशी के इस स्टाइल को कॉपी करें। रेड सीक्वेंस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram

कॉलेज स्टूडेंट्स ऐसे करें 1K बजट में विंटर शॉपिंग

गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! जानें लिक्विड लिपिस्टिक के 6 बेसिक ट्रिक

नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज

निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी