Hindi

नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज

Hindi

फ्लोरल लेयर्ड ड्रेस

पलक तिवारी ने अभी हाल ही में इस ड्रेस में फोटो शेयर करके इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया। फ्लोरल लेयर्ड ड्रेस में वो कातिल अदाएं बिखेरती हुई नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेकलाइन लेयर्ड ड्रेस

पलक तिवारी ने हैवी लेयर्ड फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसकी नेकलाइन डीप कट थी। स्ट्रैपी यह ड्रेस डेट नाइट के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हेयर विद नो ज्वेलरी लुक

पलक ने इस ड्रेस के साथ मैसी हेयर रखा था और नो ज्वेलरी लुक अपनाया था, ताकि ड्रेस की सुंदरता को फ्लॉन्ट होने का मौका मिले। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक स्लिट कट ड्रेस

ब्लैक कलर का स्लिट कट ड्रेस भी नए साल की पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस

साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस में पलक गॉर्जियस लुक दे रही हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस पैटर्न की ड्रेस चुन सकती हैं। आप चाहें तो फैब्रिक लेकर कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

ऑरेंज और ब्लैक ग्लिटर ड्रेस

यह ड्रेस चमकीले ऑरेंज और ब्लैक ग्लिटर पैटर्न में बनी है, जो इसे ग्लैमर और बोल्डनेस दोनों देती है। डीप नेकलाइन और थाई हाई स्लिट इसका हाइलाइट है, जो लुक को  ज्यादा स्टनिंग बनाता है।

Image credits: Instagram

निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक

ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस

Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल