कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
Other Lifestyle Dec 09 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and Gemini
Hindi
बांधनी कफ्तान सूट
बांधनी कफ्तान सूट की ये डिजाइन उन लोगों के लिए है, जिन्हें बांधनी और लगड़ी पट्टे का काम बहुत पसंद है। कफ्तान सूट की ये डिजाइन गज्जी सिल्क फैब्रिक में आएगी।
Image credits: Instagram bandhani_by_saloni
Hindi
बांधनी विथ प्रिंटेड कफ्तान सूट
बांधनी और फ्लोरल प्रिंट के साथ कफ्तान सूट की ये डिजाइ गुजराती प्रिंट के साथ आएगी। सूट के बॉटम में लगड़ी पट्टा का खूबसूरत काम भी मिल जाएगा।
Image credits: Instagram bandhani_by_saloni
Hindi
एंब्रॉयडेड पाकिस्तानी कफ्तान
एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये हैवी कफ्तान सूट शादी या रिसेप्शन में पहनने के लिए परफेक्ट आउटफिट है। सूट की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और ट्रेंडी है।
Image credits: Instagram fabbitt_official
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क कफ्तान सूट
एंब्रॉयडरी वर्क की ब्यूटी के साथ कफ्तान सूट की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और हल्की एंब्रॉयडरी के साथ आएगी। जिन्हें सादी सिंपल सूट पसंद है, वो ये ले सकते हैं।
Image credits: Instagram zoadesigns__
Hindi
साटन सिल्क कफ्तान सूट
साटन सिल्क में कफ्तान सूट की ये स्टाइलिश डिजाइन पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। ऑफिस इवेंट या वेडिंग रिसेप्शन में पहनना है, तो ये शानदार सूट है।
Image credits: Instagram boldneons
Hindi
ब्लॉक प्रिंट कफ्तान सूट
ब्लाक प्रिंट इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह की खूबसूरत हैंड ब्लॉक प्रिंट में कफ्तान सूट ले सकती हैं, ऑफिस के लिए ये बेस्ट है।