सर्दियों में हाथों को ठंडी हवा से बचाने के लिए आप फैंसी ब्लाउज स्लीव बनवाकर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुनें।
काजोल ने लाइक्रा-ब्लेंड नेट फैब्रिक ब्लाउज पहना है जो कि फुल स्लीव है। ऐसे ब्लाउज दिखने में फैशनेबल लगते हैं और ठंड में राहत भी देते हैं।
आप ब्लाउज से लगाकर कुर्ते तक में हैवी वर्क या एंब्रॉयडरी स्लीव चुनें। ये वर्क के बाद भारी हो जाती हैं और कूल लुक देती हैं।
आप अपनी अलमारी में बोटनेट डिजाइन का कॉटन ब्लेंड ब्लाउज जरूर रखें। ब्लैक ब्लाउज आप विंटर में आसानी से किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
सिर्फ बोटनेक ही नहीं टर्टल नेक ब्लाउज भी शरीर को गर्माहट देते हैं। आप सिल्क के ऐसे ब्लाउज सर्दियों में पहनें।
आप सर्दियों में शर्ट स्टाइल के फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज शरीर को ढकते हैं और सर्द हवा नहीं लगने देते हैं।
Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल
Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा
Dupatta Styling: सूट के साथ 6 दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल, 2025 का रहा ट्रेंड
घरचोला से पोचमपल्ली तक, साल 2025 में ये 6 पार्टी वियर साड़ियां रही ट्रेंड में