Hindi

Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा

Hindi

अजरख प्रिंट दुपट्टा

2025 में अजरख प्रिंट दुपट्टे का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फैशनेबल लगने के साथ हर आउटफिट में जान डाल देता है। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन दुपट्टा

सलवार सूट हो या फिर लहंगा-चोल प्रिंटेड शेड वाले दुपट्टा की नवरात्रि से लेकर गरबा ड्रेस के साथ खूब मांग रही है। बाजार में 500रू तक ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। ये हल्का होकर भी सलवार सूट और लहंगा संग मैच कर जाता है। इस साल भी यंग गर्ल्स को ये खूब पसंद आया।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी दुपट्टा

सस्ता होकर स्टाइल देने वाला बांधनी दुपट्टा 2025 के टॉप ट्रेंड में शुमार है। कंट्रास्ट सूट के साथ 300रु वाला ये दुपट्टा फैशनेबल लुक के लिए पसंद किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा-पट्टी दुपट्टा

गोटा-पट्टी वर्क साड़ी-सूट से दुपट्टा में छाया हुआ है। यहां पर बांधनी डिजाइन पर बॉर्डर में हल्की सी डिजाइन दी गई है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट दुपट्टा

सर्दी हो या गर्मी वेललेट दुपट्टा फैशन से बाहर नहीं होता है। यहा साल बॉर्डर वर्क वाले वेलेटल फैब्रिक के नाम रहा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन की ढेरों रेंज देख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा

ऑर्गेंजा दुपट्टा दाम में कम और फैशन में अव्वल है। कंट्रास्ट हो या मैचिंग ये हर किसी के साथ मैच कर जाता है। 2025 में यंग गर्ल्स से 50+ वुमन्स इसे खूब पसंद किया। 

Image credits: instagram

Dupatta Styling: सूट के साथ 6 दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल, 2025 का रहा ट्रेंड

घरचोला से पोचमपल्ली तक, साल 2025 में ये 6 पार्टी वियर साड़ियां रही ट्रेंड में

शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स

बिना संकोच कर्वी गर्ल पहनें अंशुला सी 6 स्लीव लेस ड्रेस, पार्टी में दिखें गॉर्जियस