Hindi

बिना संकोच कर्वी गर्ल पहनें अंशुला सी स्लीव लेस ड्रेस, दिखें गॉर्जियस

Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप एंड स्कर्ट

अंशुला कपूर ने ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी टॉप के साथ घेर वाली एंब्रॉयडरी स्कर्ट पहनी है। कर्वी गर्ल्स ऐसी बिना स्लीव ड्रेस भाई की शादी में ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप स्कर्ट

प्लीटेड प्लेन स्कर्ट के साथ अंशुला ने सिल्क ब्रोकेड ऑफ शोल्डर टॉप वियर की है। ऐसी टॉप के साथ हैवी चोकर बेहद खूबसूरत लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी लुक

अंशुला ने व्हाइट और येलो प्री ड्रेप साड़ी वियर की है। साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस

भाई की कॉकटेल पार्टी के लिए कर्वी सिस्टर अंशुला की तरह ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सज सकती हैं। ऐसी ड्रेस दिखने में काफी फैंसी लगती हैं।

Image credits: Instagram Anshula Kapoor
Hindi

हॉल्टर नेक ड्रेस

फ्लोर लेंथ वाली हॉल्टर नेक ड्रेस भी कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कर्वी गर्ल्स को ऐसी ड्रेस में फुल सपोर्ट मिलता है।

Image credits: Instagram Anshula Kapoor
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन अपने कर्वी लुक को फैंसी बनाएं। आपको ऐसी ड्रेस 2 हजार रु के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram Anshula Kapoor

40+ मॉम दिखेंगी संतूर वाली मां, चुनें दीया मिर्जा से ट्रेंडी सूट

इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग

हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल

1.5 मीटर कपड़े में टेलर से सिलवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन