Hindi

1.5 मीटर कपड़े में टेलर से सिलवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट बैक ब्लाउज 2025

ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं तो इस बार फ्रंट की बजाय बैक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन देखें, जो साड़ी और लहंगा के साथ डिसेंट लुक देने में कमी नहीं रखेंगी। 

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

फिगर, फिट एंड फाइन दिखाना है तो मल्टी डोरी बैक ब्लाउज डिजाइन पहनें। यहां पर ब्रालेट शेप फ्रंटिर को डोरी के साथ अटैच कर सेसी बनाया गया है।

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

ब्लाउज बैक साइड डिजाइन

पतिदेव को रीविलिंग लुक पसंद नहीं है तो आप ट्राइंगुलर शेप की-होल पर इसे चुनें। यहां फ्रंट में बटन के साथ बॉटम में चौड़ी पट्टी लगी है। जिसे आप विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ हैवी लुक का क्रेज इस साल सबसे ज्यादा रहा है। आप भी वी नेक पर राउंड चूड़ी स्टाइल हुक के साथ ऐसी बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

बैक नेक ब्लाउज

स्कैलप्ड-वेवी डिजाइन के साथ ये बैक नेक प्यारा लग रहा है। कंधों को चौड़ी पट्टी में रखते हुए स्क्वायर यू कट लास्टिंग पाइपिंग है। टेलर भैया ऐसी डिजाइन 300-500रू में सिल देंगे।

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

की होल बैक ब्लाउज

पोटली बटन की होल ब्लाउज, डीप कट बैक ओपनिंग के साथ आता है। साथ में लगी गोल्डन बूटी-झालर और फैंसी स्लीव्स लुक कंप्लीट कर रही है।

Image credits: instagram- @blouseneck
Hindi

बैक ब्लाउज फोटो

बैक कट आउट ब्लाउज सिंपल होकर भी पीठ हाइलाइट करता है। आप इसे प्लेन प्रिंटेड साड़ी या फिर शिफॉन साड़ी संग पहनें। साथ में पतली सी बॉर्डर पाइपिगं लुक इंहेंस कर रही है।

Image credits: instagram- @blouseneck

हर लुक में दिखेंगी ग्लैमरस, करें दिव्या खोसला के स्टनिंग हेयर डू

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट

महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी