विंटर में कीर्ति सुरेश के तरीके लूज जींस के साथ वेलवेट एंब्रायडरी कुर्ती पहन सकती हैं। यह दिखने भी काफी सुपर्ब लगती हैं और आसानी से वेयर की जा सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी भी पहनें।
Image credits: instagram/Keerthy Suresh
Hindi
जींस के साथ प्रिंटेड एंब्रॉयडरी कुर्ती
कीर्ति सुरेश ने जींस के साथ प्रिंटेड रेट एंब्रायडरी कुर्ती पहनी है और उसके साथ में मैचिंग दुपट्टा भी वेयर किया है। आप भी ऐसा डिफरेंट लुक विंटर में रीक्रिएट करें।
Image credits: instagram/Keerthy Suresh
Hindi
ब्लैक हाई थाई स्लिट कुर्ती
अगर आपको कुर्ते के साथ में वेस्टर्न टच भी चाहिए तो हाई थाई स्लिट कुर्ता पहन सकती हैं। साथ में जींस और बूट पहनना ना भूलें।
Image credits: instagram/Keerthy Suresh
Hindi
स्लीवलेस पर्पल प्रिंटेड कुर्ती लुक
लूज जींस के साथ आप स्लीवलेस कुर्ती भी डाल सकते हैं और इसके साथ में मैचिंग बालों में रिबन लगाएं ताकि आपका ओवरऑल लुक परफेक्ट दिखे।
Image credits: instagram/Keerthy Suresh
Hindi
हाई थाई स्लिट कुर्ती
आप एंब्रॉयडरी वर्क वाले लॉन्ग स्लिट आइवरी कुर्ते को जींस संग पहन ठंडियों में सबसे अलग दिख सकती हैं। ऐसे लुक के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स परफेक्ट लगेंगी।