Hindi

Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज

Hindi

क्रेप ब्लाउज डिजाइन

फेयरवेल पार्टी में सेसी लुक चाहिए तो प्रिंटेड साड़ी के साथ क्रेप स्टाइल ब्लाउज वियर करें। ये आपको सेसी+ग्लैमरस दिखाएगा। साथ में स्मॉल स्टड इयररिंग्स जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक स्लीवकट ब्लाउज

साड़ी सोबर है तो पैडेड ब्लाउज संग इसे वियर कर सकती हैं। उर्फी ने रेडी टू वियर को स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन पर पहना है, जोकि स्टाइल और फिगर मेनटेन कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी पर वेलवेट ब्लाउज से बढ़िया विकल्प नहीं है। आप फेयरवेल में सोबर बट एलीट दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 300रू तक ऐसे रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन

एलीगेट और सोबर लुक पसंद हैं तो ऊर्फी जावेद का ये लुक रीक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी को यू नेक टाई नोट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज

रीवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। आप किसी भी शिफॉन-जॉर्जेट साड़ी पर इसे चुनें। कप साइज बस्टियर स्टाइल में रखते हुए ऑफ शोल्डर स्लीव दी गई हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

बस्ट एरिया को परफेक्ट साइज दे हुए सीक्वेन साड़ी के साथ उर्फी ने डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे फेयरवेल के लिए विकल्प बनाएं, साथ में मिनिमल ज्वेलरी लुक कंप्लीट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज

ट्रेडिशनल साड़ी के साथ उर्फी का मॉडर्न ट्विस्ट वाला ब्रॉड शोल्डर वी नेक ब्लाउज गॉर्जियस लुक देगा। आप इसे चोकर नेकलेस और हूप एस्थेटिक ज्वेलरी पर स्टाइल करें। 

Image credits: instagram- urf7i

2025 में फैशन जबरदस्त ! महिलाओं को भाएं ये सलवार सूट

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा

डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन