लहंगा या फिर साड़ी में एक परफेक्ट हेयर स्टाइल की तलाश में हैं, तो इस हेयर स्टाइल को देख सकती हैं। फ्लपी चोटी में क्रिस्टल फ्लावर को पिन किया गया है। जो काफी एलिगेंट लग रहा है।
Image credits: vivaahiq.in/instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड परांदा
आजकल गोल्ड प्लेटेड परांदा ट्रेंड में हैं। ये चोटी को काफी रॉयल लुक से नवाजती है। इस तरह के हेयर एक्सेसरीज आपको 500-1500 रुपए के अंदर मिलेंगे। लहंगा और साड़ी पर स्टाइल करें।
Image credits: vivaahiq.in/instagram
Hindi
पर्ल लेस परांदा
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल की जरूरत नहीं। आप पर्ल लेस परांदा लेकर चोटी के साथ कुछ इसतरह से गूंथ लें। वेडिंग में ब्राइड मेड के लिए परफेक्ट डिजाइन है।
Image credits: vivaahiq.in/instagram
Hindi
लेस परांदा
सिंपल लेकिन क्लासिक चोटी बनाने के लिए आपको घुंघरू वाला लेस चाहिए। आप पहले बालों को लपेट कर नीचे बांध लें और ऊपर से लेस को कुछ इस तरह राउंड-राउंड घुमाकर हेयरस्टाइल बनाएं।
Image credits: vivaahiq.in/instagram
Hindi
गोल्डन लेस परांदा
गोल्डन लेस परांदा आपके पूरे पर्सनालिटी को इंहेंस करने में मदद करती हैं। पर्व त्योहार में आप कुछ इस तरह से परांदा लगा सकती हैं।
Image credits: vivaahiq.in/instagram
Hindi
फ्लावर हेयरस्टाइल
इस हेयरस्टाइल में फिशटेल ब्रेड को सुंदर तरीके से गजरे और हेयर एक्सेसरी से सजाया गया है, जो दुल्हन को रॉयल और एलीगेंट लुक देता है।