Hindi

शादी में दिखेंगी गेंदा फूल, पहनें अनन्या पांडे सी ऑरेंज बनारसी साड़ी

Hindi

बनारसी ब्रोकरेड साड़ी

शादी में पहनना चाहती हैं कुछ एवरग्रीन और एलिगेंट पीस, तो इस बार शादी में पहनें अनन्या पांडे की लेटेस्ट बनारसी ब्रोकरेड साड़ी, देगी आपको टाइमलेस एलिगेंट ब्यूटी।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

पूरी साड़ी में ब्रोकरेड बनारसी काम

अनन्या पांडे की ये सुंदर साड़ी में सिल्क फैब्रिक और बनारसी ब्रोकरेड का काम, जिसमें पूरी साड़ी में सुनहरी जरी से तोता की खूबसूरत डिजाइन बनी है।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

हैवी जरी वाली ब्लाउज

अनन्या की साड़ी के साध रनिंग ब्लाउज है, जिसमें ब्रोकरेड का काम तो नहीं, लेकिन स्लीव और ब्लाउज के चोली में जरी का खूबसूरत जरी, स्टोन और सीक्वेंस का काम है।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

ब्लाउज की बैक साइड डिजाइन

आप भी शादी में पहनने के लिए आप भी ब्लाउज को इस तरह है बैकलेस डोरी पैटर्न में बनवा सकती हैं। बैकलेस में डोरी में आप भी सेलेब्स की तरह हार्ट और स्टार का लटकन लगवा सकते हैं।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

पर्ल इयररिंग

अनन्या पांडे की तरह आप हैवी पोल्की, पर्ल या फिर जड़ाऊ इयररिंग पहन सकती हैं। अनन्या ने खूबसूरत पर्ल जड़ाऊ में मल्टीकलर बीड्स का काम हुआ है।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

सटल मेकअप लुक

अनन्या ने इस टाइमलेस एवरग्रीन साड़ी के साथ सिंपल, सोबर और सटल मेकअप किया है, जो साड़ी के साथ खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

लो पोनीटेल

खूबसूरत बनारसी साड़ी के साथ इस तरह सेंटर पार्ट करके लो पोनीटेल बनाएं। पोनी टेल के अलावा अगर बाल लंबे हैं, तो ब्रेडेड चोटी और गजरा भी बना सकती हैं।

Image credits: Instagram Ananya panday

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज