अगर आप भी शादी, पार्टी या किसी स्पेशल इवेंट में ईशा की तरह रॉयल हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो यहां 5 ऐसे ऐक्सेसरीज हेयरस्टाइल हैं जो हर आउटफिट को ग्रैंड और रिच बना देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एम्बलिश्ड हेयर ब्रोच एसेसरीज
अब आप बन बनाना चाहती हैं और कम टाइम में उसे यूनिक लुक देना चाहती हैं तो उसपर ऐसा एम्बलिश्ड हेयर ब्रोच एसेसरीज लगाएं। यह ब्राइड्समेड और दुल्हन, दोनों के लिए हिट है।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल पर्ल हाफ-टाई हेयरस्टाइल
ईशा अंबानी की तरह एक स्ट्रक्चर्ड हाफ-टाई बनाकर उसमें छोटा-सा पर्ल हेयरक्लिप या मोती वाला क्लिप लगाएं। पर्ल फेस को तुरंत ब्राइट करते हैं। ये मिनिमल लेकिन रॉयल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मॉडर्न कुंदन क्राउन हेयर एसेसरीज
ईशा अंबानी की ये ब्रेडेड पोनीटेल बहुत ही स्टनिंग लग रही है। यह हेयरस्टाइल हाई ब्रेडेड स्टाइल में बनाई गई है।स्टोनवर्क वाला ये मॉडर्न कुंदन क्राउन हेयर एसेसरीज बेस्ट चॉइस हैं।
Image credits: anaitashroffadajania/instagram
Hindi
गोल्डन ब्रेडेड लॉन्ग टेल एसेसरीज
गोल्ड हेयरपिन में आप इस तरह की गोल्डन ब्रेडेड लॉन्ग टेल एसेसरीज भी चुन सकती हैं। ये चोटी को एकदम नया और डेकोरेटेड स्टाइल देगी। गोल्ड बार आप चोटी के ऊपर अरेंज करें।
Image credits: AnaitaShroff@instagram
Hindi
स्टोन हेयरपिन्स हेयरस्टाइल
ईशा की तरह ऐसी ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। इसे ऊपर से पर्ल, डायमंड स्टोन और गोल्डन हेयरपिन्स लगाकर सजाएंगी तो लुक यूनिक लगेगा। यह संगीत और कॉकटेल में लगता है।