Hindi

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं

Hindi

राउंड शेप विद वी कट

वूलन सूट में इस तरह का नेकलाइन ज्यादा सूट करती है। राउंड शेप के साथ इसे डिजाइन किया जाता है और आगे छोटा सा वी कट दिया जाता है, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है।

Image credits: libas.in
Hindi

राउंड नेकलाइन विद पोटली बटन

इस कुर्ती में जो नेकलाइन दिख रही है उसे Round Neck with Potli Buttons कहा जाता है। इस तरह के नेकलाइन वाला वूलन सूट आपको स्टाइलिश दिखाता है।

Image credits: libas.in
Hindi

कॉलर नेकलाइन

आप अपने वूलन कुर्ती में कॉलर नेकलाइन भी बनवा सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक क्रिएट करती है। आप इस पैटर्न में रेडीमेड सूट भी ले सकती हैं।

Image credits: libas.in
Hindi

वी शेप नेकलाइन

अगर आपको बंद गले वाली नेकलाइन नहीं पसंद तो वी कट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये एवरग्रीन नेकलाइन डिजाइन है।

Image credits: libas.in
Hindi

राउंड शेप नेकलाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप राउंड शेप नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। डीप की जगह आप नेकलाइन को 3 इंच का ही रखें।

Image credits: libas.in
Hindi

फुल नेकलाइन डिजाइंस

वूलन सलवार सूट के साथ आप फुल नेकलाइन भी बनवा सकती हैं। रेडीमेड मार्केट से भी इस पैटर्न का सूट खरीद कर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन

वूलन सूट पर स्वीटहार्ट नेकलाइन भी स्टाइलिश लगती है। ये आपको नेकलेस पहनने का मौका देती है। वेडिंग या फंक्शन में जाने के लिए इस तरह का सूट स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल नेकलाइन

स्कूप नेकलाइन पैटर्न वाला अंगरखा स्टाइल डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो इस तरह का सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल राउंडनेक लाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप स्मॉल राउंडनेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। मतलब गले से बिल्कुल सटा हुआ नेकलाइन बनवाएं।

Image credits: Pinterest

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न