Hindi

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न

Hindi

स्वदेश की क्रिसमस पार्टी में ईशा

ईशा अंबानी स्वदेश की क्रिसमस पार्टी में सारी लाइम लाइट चुराती नजर आईं। उन्होंने अपनी मम्मी नीता अंबानी की तरह हैंडलूम की खूबसूरत साड़ी पहनी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन स्ट्रैप्स साड़ी

ईशा अंबानी ने फैब्रिक रिच और शाइनी गोल्डन टोन की शाड़ी पहनी है। साड़ी पर हल्की स्ट्राइप्स और महीन टेक्सचर इसे और भी रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा का यूनिक ब्लाउज एंब्रॉयडरी

ईशा ने साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज चुना है, जिसमें गोल्डन थ्रेडवर्क, सीक्विन, बीड्स और मल्टीकलर डिटेलिंग की गई है। हाईनेक पूरे लुक को ग्रैंड बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट ज्वेलरी

ईशा ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, रिंग्स और मैचिंग नेकलेस पहना है, जिनमें कलरफुल स्टोन्स और गोल्ड टोन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। यह ट्रेडिशनल और मॉर्डन का एक शानदार मिश्रण है।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी का बनारसी साड़ी लुक

स्वदेश की पार्टी में नीता अंबानी ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक देती नजर आईं। डीप ब्लू साड़ी पर गोल्डन और सिल्वर थ्रेड वर्क था। हमेशा की तरह उनमें शाही अंदाज नजर आया।

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज्ड इयररिंग्स

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ ओवरसाइज्ड इयररिंग्स पहनी थी। हाथ में हाथफूल पहनकर ट्रेडिशनल लुक दे रही थी। ब्लाउज के बाजू पर ज्वेलरी एंब्रॉयडरी थी।

Image credits: instagram

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी