Hindi

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट

Hindi

चांदी का मंगलसूत्र

गोल्ड- डायमंड से हटकर बजट फ्रेंडली चांदी मंगलसूत्र डिजाइन स्टाइल और फैशन का परफेक्ट मेल है। जिसे हर आउटफिट के साथ वियर सेसी और बोल्ड कैरी किया जा सकता है।अग

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी स्टोन सिल्वर लॉकेट

काले-सफेत मोतियों पर मीनाकीर छोटे-छोट वाला वाला ये मंगलसूत्र ट्रेडिशनल लुक को एटलीट करेगा। यहां हाफ मून पैडेंट है, जिसमें बारीक नग संग लटकन लगा है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स है।

Image credits: instagram
Hindi

जिरक़ॉन नग पैडेंड

ओल्ड पैटर्न से हटकर जिरकॉन नग पर ऐसा हार्ट शेप लॉकेट डिजाइन बहुत प्यारा लग रहा है। इसे स्क्रू लॉक और मैचिंग डिटेलिं दी गई है। बाजार में 1500-2k तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर पैंडेंट डिजाइन

अगर आप केवल लॉकेट चाहती हैं तो जिरकॉन नग और ये पैडेंट प्यारा है, जिसमें चांदी के साथ लाल रंग का स्टोन लगा हुआ है। आप इसे चेन और माला संग वियर कर रानी लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मयूर सिल्वर लॉकेट न्यू डिजाइन

ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो मयूर वर्क सिल्वर कॉलेट जरूर चुनें। ये शॉर्ट पैटर्न पर ज्यादा अच्छा लगता है। वैसे तो पैडेंट सोबर है चाहे तो आप नग लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लॉकेट, सिल्वर

फ्लोरल वर्क 2025 में खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ चुनते हैा इसे विकल्प बना सकती हैं। 925 Silver में इसकी ढेरों वैरायटी और डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सिल्वर पैंडेंट

डेली वियर के स्मॉल पैडेंट सही रहते हैं। तस्वीर में चिक फ्लावर लॉकेट शो किया गया है, जिसमें बड़ा स्टोन लगा है। आप भी ऐसा ही कुछ अपने लिए खरीदें। 

Image credits: instagram

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक

धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे

छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन