आलिया भट्ट छोटे और कम घने बालों को बेहद खूबसूरती से बांधती हैं। आप भी आलिया के हेयर लुक को रीक्रिए करें और वन पीस ड्रेस में हाफ हेयर ब्रेड तैयार करें।
आप छोटे बालों में लो बन बनाकर उसमें हाफ गजरा लगाएं। साड़ी लुक में ऐसा गजरा बेहद खूबसूरत दिखेगा।
छोटे बालों में पहले अप पोनीटेल बनाएं और फिर ब्रेड क्रिएट करें। ऐसा लुक एथनिक के साथ वेस्टर्न वियर में भी जंचेगा।
छोटे बालों में मेसी हेयरबन आसानी से तैयार हो जाता है। आप ऐसे लुक को ड्रेस से मैच करते फूलों से सजा सकते हैं।
अगर कोई हेयरस्टाइल नहीं समझ आ रही है तो केवल बालों को ओपन छोड़ दें। साथ में पसंद का फ्लावर वन साइड लगाएं।
आधे बालों को लेकर पिन की मदद से बांध लें। मेसी हेयर बनाने से पहले बालों को वॉश करें और फिर सीरम लगाएं।
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन
संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल
मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस