Hindi

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, चुनें 5 लुक

Hindi

हाफ हेयर ब्रेड

आलिया भट्ट छोटे और कम घने बालों को बेहद खूबसूरती से बांधती हैं। आप भी आलिया के हेयर लुक को रीक्रिए करें और वन पीस ड्रेस में हाफ हेयर ब्रेड तैयार करें।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन विद हाफ गजरा

आप छोटे बालों में लो बन बनाकर उसमें हाफ गजरा लगाएं। साड़ी लुक में ऐसा गजरा बेहद खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल ब्रेड लुक

छोटे बालों में पहले अप पोनीटेल बनाएं और फिर ब्रेड क्रिएट करें। ऐसा लुक एथनिक के साथ वेस्टर्न वियर में भी जंचेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी हेयरबन विद फ्लावर

छोटे बालों में मेसी हेयरबन आसानी से तैयार हो जाता है। आप ऐसे लुक को ड्रेस से मैच करते फूलों से सजा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन वेवी हेयर

अगर कोई हेयरस्टाइल नहीं समझ आ रही है तो केवल बालों को ओपन छोड़ दें। साथ में पसंद का फ्लावर वन साइड लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी हाफ हेयर पोनीटेल

आधे बालों को लेकर पिन की मदद से बांध लें। मेसी हेयर बनाने से पहले बालों को वॉश करें और फिर सीरम लगाएं।

Image credits: instagram

धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे

छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन

संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस