मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
Other Lifestyle Dec 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
न्यू ईयर पर रवीना टंडन का लुक करें कॉपी
अगर आप भी नए साल के स्वागत में किसी पार्टी या फिर पब में शिरकत कर रही हैं, तो फिर रवीना टंडन के ड्रेस और लुक ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट मिरर वर्क वनपीस
रवीना टंडन व्हाइट कलर के शॉर्ट वन पीस में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ड्रेस पर मिरर वर्क है, जो इसे डिस्क के लिए परफेक्ट ड्रेस बनाती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक जंप सूट विद गोल्डन टच
रवीना टंडन ऑफ शोल्डर ब्लैक जंप सूट में कयामत लग रही हैं। जंप सूट के साइड में गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया है, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
अगर आपको नए साल पर थोड़ा यूनिक लुक चाहिए तो फिर रवीना के इस ब्लैक ड्रेस पर नजर डाल सकती हैं। आप चाहें तो इस ड्रेस को कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक
अगर अपने उम्र से 20 साल छोटी लगना चाहती हैं, तो फ्रॉक ट्राई कर सकती हैं। रवीना टंडन फ्लोरल प्रिंट पिंक लेयर्ड फ्रॉक में अपनी बेटी राशा की उम्र की लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक को-ऑर्ड सेट
अगर आप ज्यादा बोल्ड की जगह क्लासिक लुक चाहती हैं, तो फिर ब्लैक कलर का को-ऑर्ड ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक प्लेन प्लाजो के साथ गोल्डन प्रिटेंड कुर्ती स्मार्ट लुक क्रिएट कर रही है।