कृति सेनन की बहन नुपुर सेसन मिरर वर्क सूट में कमाल लग रही है। उन्होंने स्ट्राइप्ड प्लाजो को सितारा वर्क शॉर्ट कुर्ती और ऑर्गेंजा दुपट्टा संग पहना है। ये 800रु तक मिल जाएगा।
Image credits: instagram- nupursanon
Hindi
अनारकली सूट डिजाइन
सिंपल बट क्लासिक क्वीन दिखने के लिए वॉर्डरोब में नुपुर सेनन जैसा अनारकली सूट होना चाहिए। Messho-Myntra जैसी साइट्स पर मिलती-जुलती डिजाइन 500-700रु में उपलब्ध है।
Image credits: instagram- nupursanon
Hindi
पार्टी वियर सलवार सूट
फ्लोलर सिल्वर एंब्रॉयडरी फुल कुर्ती में नुपुर सेनन का नूर देखते बन रहा है। उन्होने मैचिंग दुपट्टा और बेल्ट लगाई है। आप चाहें तो इसे गाउन की तरह भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram- nupursanon
Hindi
चिकनकारी सूट डिजाइन
सर्दी हो या गर्मी चिकनकारी सूट का ग्रेस कभी आउट नहीं होती है। आप मॉडर्न लुक में थोड़ा लग्जरी ट्विस्ट जोड़ते हुए इसे चुन सकती हैं। ये आउटफिट ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग खिलेगा।
Image credits: instagram- nupursanon
Hindi
प्रिंटेड शरारा सूट
ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो 1k की रेंज में प्रिंटेड शरारा सूट चुनें। ये ठंड के लिहाज फैशनेबल और कंफर्टेबल भी है। आप इसे चांदबाली इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram- nupursanon
Hindi
शरारा कुर्ती सेट
हाइट ज्यादा है तो अनारकली से हटकर व्हाइट कलर एंब्रॉयडरी पर नुपुर सेनन जैस शरारा ,कुर्ती सेट चुनें। सेम टू सेम नहीं लेकिन मिलती-जुलती डिजाइन 2-3K में मिल जाएगा।