साड़ी से ज्यादा होंगे ब्लाउज के चर्चे, बनवाएं स्लीव में ये 6 डिजाइन
Other Lifestyle Dec 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram vastragyaan and gemini
Hindi
फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज
साड़ी बहुत महंगी है और चाहती हैं कि खूबसूरती और बढ़े, तो आप ऐसी फुल स्लीव में एंब्रॉयडरी वर्क करवा सकती हैं। ये ब्लाउज बहुत क्लासी और ट्रेंडी लुक देने वाला है।
Image credits: Instagram vastragyaan
Hindi
बीड्स टेसल ब्लाउज
बीड्स वाले छोटे-छोटे टेसल के साथ ब्लाउज की ये डिजाइन भी बहुत खूब है। इस ब्लाउज में मनपसंद आकार में स्लीव बना लें और फिर उसमें एब्रॉयडरीऔर बीड्स टेसल लगाकर सुंदरता बढ़ाएं।
Image credits: Instagram vastragyaan
Hindi
ऑफ शोल्डर फ्लावर स्लीव
ऑफ शोल्डर फ्लावर स्लीव की ये डिजाइन आपकी साड़ी को मॉडर्न और एलिगेंट लुक देगी। ब्लाउज में ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ ऐसी पतली फ्लावर स्लीव बना सकते हैं।
Image credits: Instagram vastragyaan
Hindi
शॉर्ट स्लीव विथ टेसल
शॉर्ट स्लीव वो भी टेसल के साथ ये डिजाइन आपके साड़ी को हैवी और सुंदर लुक देगी। ये डिजाइन इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया गया और हैवी साड़ी के साथ बहुत जचेगी।
Image credits: Instagram vastragyaan
Hindi
लेयर्ड बीड्स स्लीव
लेयर्ड बीड्स स्लीव की ये डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है, इस तरह की ब्लाउज को काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में आप अपने बांह के लिए ऐसी शॉर्ट स्लीव के साथ ये बीड्स स्लीव बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram vastragyaan
Hindi
कट स्लीव विथ लटकन
ब्लाउज में इस तरह कट स्लीव बनाकर लटकन लगवाकर ब्लाउज की सुंदरता बढ़ जाएगी। जो भी देखेगा एक बार आपकी बांह की खूबसूरती की तारीफ जरूर करेगा।