अगर आप स्किनी हैं तो आपको पतलेपन को छिपाने के लिए डॉली सिंह सी साड़ी पहननी चाहिए। स्ट्राइप्ड साड़ी खास मौको पर छा जाएगी।
Image credits: instagram/dollysingh
Hindi
सिल्क साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज
आप सिल्क की साड़ियों को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ट्राय करें। इससे आपकी बॉडी बल्की लगेगी।
Image credits: instagram/dollysingh
Hindi
कॉटन सिल्क साड़ियां
कॉटन सिल्क साड़ियां अपने पफीनेस लुक के लिए पहचानी जाती हैं। पतली लड़कियां ऐसी साड़ी पर सुंदर दिखती हैं।
Image credits: instagram/dollysingh
Hindi
कॉटन चेकर्ड साड़ी
आप कॉटन चेकर्ड साड़ी को कॉलर ब्लाउज के साथ पहन खुद को फैंसी दिखा सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपके लुक को इनहेंस करेंगी।
Image credits: instagram/dollysingh
Hindi
साटन रेड साड़ी
सर्दियों में साटन की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। साटन फैब्रिक चिकना और थोड़ा मोटा होता है। ये काफी फैंसी लगता है और कंट्रास्ट ब्लाउज आपके लुक को भरा भरा दिखाएगा।
Image credits: instagram/dollysingh
Hindi
प्लेन गोटापट्टी बॉर्डर साड़ी
आप चाहे तो हैवी के बजाय डॉली सिंह सी प्लेन के साथ गोटापट्टी बॉर्डर साड़ी पहन चमक सकती हैं। ये भी आपके पतलेपन को छिपाने का काम करेगा।