Hindi

सोने की चमक लगेगी फीकी, जब ट्राई करेंगी मिरर वर्क साड़ी डिजाइंस

Hindi

फुल मिरर वर्क सिल्वर साड़ी

फुल मिरर वर्क सिल्वर साड़ी में कृति सेनन गॉर्जियस लग रही हैं। दूर से इस तरह की साड़ी सीक्वेंस लगेगी। लेकिन एक्चुअल में इस पर छोटे-छोटे प्लास्टिक मिरर पेस्ट किए गए होते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क शियरी साड़ी

फ्लोरल प्रिंट शियरी साड़ी की चमक बढ़ाने के लिए इस पर मिरर पेस्ट किया गया है। ब्लाउज पर भी इसे लगाया गया है। इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर पहनने के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर मिरर वर्क ग्रीन साड़ी

पूरी साड़ी को प्लेन रखते हुए सिर्फ बॉर्डर पर मिरर वर्क एंब्रॉयडरी की गई है। राउंड शेप मिरर की जगह स्क्वायर शेप दिया गया है। ग्रीन साड़ी पर मिरर का टच काफी स्टनिंग दिख रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क रेड साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी पर मिरर वर्क काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही है।साड़ी के बॉर्डर पर लीफ कट पर इसे जोड़ा गया है और बीच-बीच में भी फ्लावर पैटर्न में ऐड किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क येलो साड़ी

शिल्पा शेट्टी येलो साड़ी में कयामत ढाह रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क है। ब्लाउज को मिरर से सजाया गया है। वेडिंग फंक्शन के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर मिरर वर्क रेड साड़ी

इस साड़ी में भी मिरर का काम बॉर्डर पर किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस पैटर्न की साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: amzon
Hindi

मिरर वर्क टिशू साड़ी

टिशू साड़ी का ट्रेंड साल 2025 में भी खूब चला है। अब जब इस साड़ी पर मिरर की चमक जुड़ जाए, तो क्या कहनें। मिरर वर्क शियरी साड़ी आप 2-3 हजार के अंदर ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

फ्रेशर पार्टी में पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, अवनीत कौर सी लगेंगी Go-Glam

बस्ट को दें परफेक्ट शेप ! वियर करें जिया शंकर से ब्लाउज

Mrunal Thakur के बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस, दीदी की शादी में अभी करें ट्राई

जुगाड़ से बनाएं ये ट्रेंडी परांदे, यूज करें पुरानी रंग-बिरंगी डोरियों और टैसल्स