सिंपल सी चोटी की जगह आपको भी रंग-बिरंगे परांदा पसंद हैं, तो हम आपको दिखाते हैं 8 ऐसी डिजाइंस जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं और अपनी चोटी में लगाकर एकदम पटोला लुक पा सकती हैं।
आपके बाल लंबे हैं और आप इसमें लंबा सा परांदा लगाना चाहती हैं, तो आप अपनी ड्रेस से मैचिंग के कलर्स लेकर इसके थ्रेड वाले ट्रायंगल टैसल्स बनवाएं। बीच में कुछ राउंड बॉल्स लगाएं।
आजकल मिरर वर्क परांदे बहुत ट्रेंड में है। आप राउंड मिरर पर आजू-बाजू गोटा पट्टी लेस लगा हुआ लंबा सा परांदा चोटी बना सकते हैं और इसके नीचे बॉल्स वाले लटकन लटकाएं।
सिंपल सी गोटा पट्टी डोरी को लेकर आप अपनी चोटी के चारों तरफ इसे रेप करें और इसके नीचे आप मिरर वर्क और गोटा टैसल्स वाली तीन स्ट्रिंग लटका कर चोटी में लगाएं।
आप हैवी परांदा बनाना चाहती हैं, तो ब्लैक मोटा थ्रेड लेकर अपनी चोटी लगाएं, इसके नीचे स्क्वायर मिरर शेप के दो टैसल्स लगाए। फिर ढेर सारी लटकन वाले टैसल्स लगाकर परांदा को पूरा करें।
अगर आप रंग-बिरंगे परांदा की तलाश में है, तो ग्रीन कलर के थ्रेड के साथ आप पिंक कलर के टैसल्स, हार्ट शेप चार्म्स वाला परांदा भी बना सकते हैं, जो आपकी चोटी को एकदम खिला-खिला लुक देगा।
एलिगेंट और सोबर लुक के लिए आप फ्लोरल परांदा भी बना सकती हैं, जिसमें आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स लगे हुए है और इसका बंच बनाकर चोटी के नीचे लगाया गया है। आप रियल फ्लावर भी यूज कर सकती हैं।