Hindi

जुगाड़ से बनाएं ये परांदे, यूज करें पुरानी रंग-बिरंगी डोरियों-टैसल्स

Hindi

ट्रेंडी परांदा डिजाइन

सिंपल सी चोटी की जगह आपको भी रंग-बिरंगे परांदा पसंद हैं, तो हम आपको दिखाते हैं 8 ऐसी डिजाइंस जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं और अपनी चोटी में लगाकर एकदम पटोला लुक पा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टैसल्स परांदा डिजाइन

आपके बाल लंबे हैं और आप इसमें लंबा सा परांदा लगाना चाहती हैं, तो आप अपनी ड्रेस से मैचिंग के कलर्स लेकर इसके थ्रेड वाले ट्रायंगल टैसल्स बनवाएं। बीच में कुछ राउंड बॉल्स लगाएं।

Image credits: Instagram@fernfloraaccessories
Hindi

मिरर वर्क परांदा डिजाइन

आजकल मिरर वर्क परांदे बहुत ट्रेंड में है। आप राउंड मिरर पर आजू-बाजू गोटा पट्टी लेस लगा हुआ लंबा सा परांदा चोटी बना सकते हैं और इसके नीचे बॉल्स वाले लटकन लटकाएं।

Image credits: Instagram@_beauty_of_beads
Hindi

हैंगिंग परांदा विद गोटा चोटी

सिंपल सी गोटा पट्टी डोरी को लेकर आप अपनी चोटी के चारों तरफ इसे रेप करें और इसके नीचे आप मिरर वर्क और गोटा टैसल्स वाली तीन स्ट्रिंग लटका कर चोटी में लगाएं।

Image credits: Instagram@dori_by_ravinder_kaur
Hindi

स्क्वायर मिरर शेप परांदा

आप हैवी परांदा बनाना चाहती हैं, तो ब्लैक मोटा थ्रेड लेकर अपनी चोटी लगाएं, इसके नीचे स्क्वायर मिरर शेप के दो टैसल्स लगाए। फिर ढेर सारी लटकन वाले टैसल्स लगाकर परांदा को पूरा करें।

Image credits: Instagram@a_j_p_paranda_house
Hindi

ग्रीन-पिंक शेडेड परांदा

अगर आप रंग-बिरंगे परांदा की तलाश में है, तो ग्रीन कलर के थ्रेड के साथ आप पिंक कलर के टैसल्स, हार्ट शेप चार्म्स वाला परांदा भी बना सकते हैं, जो आपकी चोटी को एकदम खिला-खिला लुक देगा।

Image credits: Instagram@jashn.usa
Hindi

फ्लोरल डिजाइन परांदा

एलिगेंट और सोबर लुक के लिए आप फ्लोरल परांदा भी बना सकती हैं, जिसमें आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स लगे हुए है और इसका बंच बनाकर चोटी के नीचे लगाया गया है। आप रियल फ्लावर भी यूज कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@dhrutis_makeover

40 में दिखाएं 20 वाला चार्म! चुनें Ankita Lokhande से 6 हेयरस्टाइल

देवरानी-जेठानी भी निहारेंगी, नई दुल्हन पैरों में लगाएं ऐसी 6 मेहंदी

ग्लैम संग दिखेगा स्वैग ! ट्राई करें सपना चौधरी से सलवार सूट

Mithali Raj की तरह लगेंगी क्लासिक, ट्राई करें 6 साड़ी डिजाइंस