Hindi

ग्लैम संग दिखेगा स्वैग ! ट्राई करें सपना चौधरी से सलवार सूट

Hindi

वेलवेट सूट

एंब्रॉयडरी वर्क पर सपना चौधरी का वेलवेट सूट गॉर्जियस लग रहा है। यहां नेकलाइन-हेमलाइन से दुपट्टे पर जरी का काम है। साथ में एंकेल लेंथ पैजामी खूबसूरत लग रही है। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

फैंसी शरारा सूट

शरारा सूट तो हर किसी के पास होता है, लेकिन आप इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़ते हुए ऑफ शोल्डर कुर्ती विद लेयर शरारा पहनें। ये फेस्टिवल से शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकता है। 

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

सिंपल सलवार कमीज

सूट को थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए सपना चौधरी का लुक रीक्रिएट करें। उन्होंने स्ट्रिप वेविंग कुर्ती को मैचिंग दुपट्टा और सिगरेट पैंट संग पहना है। जिसमें छोटे-छोटे फूल बने हुए हैं।

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

ए लाइन कुर्ता सेट

कंफर्ट और डिसेंट अवतार के लिए ए लाइन कुर्ता सेट बढ़िया रहेगा। यहां कुर्ता वी नेक पर कलीदार पैटर्न पर है, जिसमें फूल बने हैं। बाजार में 700-1000रु में इसकी वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

वेलवेट सूट डिजाइन

पार्टी वियर सलवार सूट की तलास है तो कंट्रास्ट लुक चुनें। यहां सपना ने सी ग्रीन कलर थाई स्लिट वेलवेट कुर्ती मैचिंग सलवार, वूलन संग कैरी की है। साथ में सेटल ज्वेलरी+मेकअप खिल रहा है।

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

लेस वर्क कॉटन सूट

डेली वियर या आउटिंग के लिए सूट की तलाश है तो लेस वर्क पर आना वाला कॉटन कुर्ता सेट विद दुपट्टा प्यारा लगेगा। आप इसे कोल्हापुरी सैंडल और पर्ल स्टड के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary
Hindi

फर्शी सलवार सूट

वेडिंग सीजन के लिए फर्शी सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं मलेगा। यहां अपगानी स्टाइल सलवार को सपना चौधरी ने शॉर्ट कुर्ती संग पहना है। जहां सफेद बूटी वर्क है। 

Image credits: instagram- itssapnachoudhary facebook- Sapna Choudhary

Mithali Raj की तरह लगेंगी क्लासिक, ट्राई करें 6 साड़ी डिजाइंस

हल्के से गहरी रंगत में जमेंगी लैवेंडर कलर साड़ी, खरीदें 6 फैंसी डिजाइन

कोंकणा सेन की 7 साड़ी डिजाइन जो देंगी क्लासिक प्रोफेसर वाइब

कॉर्पोरेट क्वीन लगेंगी आप, ऑफिस में पहनें मिताली राज से 8 स्टाइलिश आउटफिट