एंब्रॉयडरी वर्क पर सपना चौधरी का वेलवेट सूट गॉर्जियस लग रहा है। यहां नेकलाइन-हेमलाइन से दुपट्टे पर जरी का काम है। साथ में एंकेल लेंथ पैजामी खूबसूरत लग रही है। आप भी इसे ट्राई करें।
शरारा सूट तो हर किसी के पास होता है, लेकिन आप इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट जोड़ते हुए ऑफ शोल्डर कुर्ती विद लेयर शरारा पहनें। ये फेस्टिवल से शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकता है।
सूट को थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए सपना चौधरी का लुक रीक्रिएट करें। उन्होंने स्ट्रिप वेविंग कुर्ती को मैचिंग दुपट्टा और सिगरेट पैंट संग पहना है। जिसमें छोटे-छोटे फूल बने हुए हैं।
कंफर्ट और डिसेंट अवतार के लिए ए लाइन कुर्ता सेट बढ़िया रहेगा। यहां कुर्ता वी नेक पर कलीदार पैटर्न पर है, जिसमें फूल बने हैं। बाजार में 700-1000रु में इसकी वैरायटी मिल जाएंगी।
पार्टी वियर सलवार सूट की तलास है तो कंट्रास्ट लुक चुनें। यहां सपना ने सी ग्रीन कलर थाई स्लिट वेलवेट कुर्ती मैचिंग सलवार, वूलन संग कैरी की है। साथ में सेटल ज्वेलरी+मेकअप खिल रहा है।
डेली वियर या आउटिंग के लिए सूट की तलाश है तो लेस वर्क पर आना वाला कॉटन कुर्ता सेट विद दुपट्टा प्यारा लगेगा। आप इसे कोल्हापुरी सैंडल और पर्ल स्टड के साथ पहन सकती हैं।
वेडिंग सीजन के लिए फर्शी सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं मलेगा। यहां अपगानी स्टाइल सलवार को सपना चौधरी ने शॉर्ट कुर्ती संग पहना है। जहां सफेद बूटी वर्क है।