Hindi

कोंकणा सेन की 7 साड़ी डिजाइन जो देंगी क्लासिक प्रोफेसर वाइब

Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

स्कूल-कॉलेज में कोंकणा सेन जैसी प्रिंटेड कॉटन साड़ी सोबर लुक देगी। मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज+स्टड इयररिंग्स अटायर को खूबसूरत बना रहे हैं।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फैशन पसंद है तो कॉलेज में फ्लोरल प्रिंट साड़ी में गॉर्जियस क्वीन लगेंगी। कोंकणा ने राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज वियर किया है जो लुक कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी

चमक-धमक से हटकर बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी एलीगेंस और परफेक्शन लुक देगी। आप इसे कंट्रास्ट फुल स्लीव ब्लाउज+ लॉन्ग नेकलेस संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

500-700रु की रेंज में हल्की बट ब्यूटीफूल प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी खरीदी जा सकती है। ये आपको क्लासी और एलीगेट लुक देने में कमी नहीं रखेगी। साथ में मैचिंग हैंडबैग और इयररिंग्स खिलेंगे।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

साटन साड़ी

कॉलेज गोइंग कलेक्शन में कोंकणा सेन जैसी साटन साड़ी भी होनी चाहिए। ये हैवी लुक देने के साथ हर ओकेजन पर प्यारी लगेगी। आप इसे स्लीवकट ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

प्लेन सिल्क साटन साड़ी

जरूरी नहीं है कि हमेशा गॉर्जियस लुक बॉर्डर से मिले। आप चाहे तो कोंकणा की तरह प्लेन सिल्क साटन साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने हल्की लेस वाले स्टैंड कॉलर ब्लाउज संग इसे वियर किया है।

Image credits: instagram- konkona
Hindi

टिश्यू सिल्क साड़ी

कॉलेज से पार्टी फंक्शन तक टिश्यू सिल्क साड़ी कमाल का लुक देगी। कोंकणा ने फ्लोरल पैटर्न पर इसे चुना है। आप चाहें तो लेस या फिर मोती वर्क पर विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: instagram- konkona

कॉर्पोरेट क्वीन लगेंगी आप, ऑफिस में पहनें मिताली राज से 8 स्टाइलिश आउटफिट

Winter में टीचर के लिए परफेक्ट साड़ी, चुनें खादी के ये 7 डिजाइंस

भाभीजी लगेंगी संस्कारी, डेली वियर में पहनें यामी गौतम सी 6 साड़ी

5 गज की साड़ी बांध नहीं पातीं? नई जेनरेशन चुनें रेडी टू वियर साड़ियां