भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज क्रिकेट की क्वीन कही जाती हैं और उनके लुक्स को कॉपी करके आप कॉर्पोरेट की क्वीन बन सकती हैं, देखें उनके 8 स्टाइलिश लुक्स-
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
ऑफिस में पहनें पेंसिल्स स्कर्ट
अगर आप कार्पोरेट फर्म में काम करती हैं, तो ये लुक आपको बहुत ही अट्रैक्टिव दिखाएगा। ब्लैक कलर की पेंसिल स्कर्ट के साथ व्हाइट और ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लूज शर्ट कैरी करें।
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
मिडी ड्रेस में फ्लॉन्ट करें कर्व्स
मिडी ड्रेसेस भी ऑफिस में बहुत ही स्टनिंग लगती है। आप मिताली की तरह प्लेन पर्पल कलर की लॉन्ग लेंथ बैलून स्लीव्स मिडी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
फ्लोरल प्रिंट पैंट विद प्लेन शर्ट
आपके पास ब्लैक कलर की प्लेन शर्ट पड़ी हुई हैं, तो आप उसके साथ फ्लोरल प्रिंट लूज पैटर्न का पैंट बनवा सकती हैं। इसके साथ पॉइंटेड हील्स पहन कर एकदम बॉसी लुक पाएं।
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
वाइब्रेंट कलर पैंट सूट
ऑफिस पार्टी या बोर्ड रूम मीटिंग में सबसे अलग और आईकॉनिक दिखने के लिए आप मिताली राज की तरह हॉट पिंक कलर का पैंट सूट पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर बड़ा सा फ्लावर बना है।
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट में दिखें स्टाइलिश डीवा
ऑफिस में कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप प्रिंटेड कॉटन या फ्लोई फैब्रिक की लॉन्ग स्कर्ट पहनें। इसके साथ प्लेन व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट स्टाइल करें।
Image credits: Instagram@mithaliraj
Hindi
सैटिन शर्ट के साथ पहनें रफल स्कर्ट
इन दिनों रफल स्कर्ट ट्रेंड में है। आप मिताली राज की तरह लॉन्ग फ्लोरल प्रिंट रफल स्कर्ट पहनें। इसके साथ प्लेन सैटिन की शर्ट कैरी करके एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं।