अगर आप डेली-वियर में संस्कारी, स्लिम-लुक और क्लीन एलीगेंट वाइब चाहती हैं तो यामी गौतम की साड़ी स्टाइल्स आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हैं। चुनें ऐसी 6 डेली-वियर साड़ी डिजाइंस।
Image credits: YamiGautam@instagram
Hindi
ऑफ-व्हाइट गोल्डन बूटा लिनन साड़ी
यामी अक्सर ऑफ-व्हाइट शेड्स चुनती हैं। लिनन फैब्रिक या नेट पैटर्न में आप ऐसी छोटे बूटे या खादी प्रिंट वाली साड़ी चुनें। सिर्फ स्टड्स और कड़ा डेली वियर के लिए बेस्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
येलो रेड सिंपल सिल्क साड़ी
यामी के सिंपल सिल्क लुक बहुत वायरल होते हैं। बिना भारी जरी और सॉलिड कलर वाली ऐसी मिनिमल साड़ी चुनें। तीज-पूजा में ये ट्रेडिशनल और बहुत संस्कारी लुक देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सॉफ्ट पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी
हल्के पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी बांधते ही चेहरा ग्लो देता है। यामी की तरह मिनिमल प्रिंट वाली सॉफ्ट पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। ये बिना हैवी बॉर्डर से स्लिम स्ट्रक्चर दिखाती है।
Image credits: YamiGautam@instagram
Hindi
लाइनिंग बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी
क्लासी लुक चाहिए तो यामी गौतम का ये लुक सबसे प्योर इंडियन वाइब देता। हल्की कॉटन, पतली बॉर्डर और बिना ओवर-प्रिंट के ऐसी प्लेन सॉलिड कलर साड़ी डेली वियर, ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
मलमल की लेस वर्क प्लेन साड़ी
भाभीजी डेली कंफर्ट चाहती हैं तो यह स्टाइल लाजवाब है। नेचुरल मलमल के साथ लेस वर्क वाली प्लेन साड़ी स्टनिंग लगेगी। बटर-सॉफ्ट कलर वाली साड़ी सुबह से शाम तक के लिए बेस्ट है।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल नेट साड़ी डिजाइन
नेट साड़ी भारी भी नहीं लगता और एलीगेंट फील देती है। यामी गौतम की ये प्रिंटेड स्टाइल नेट साड़ी डिजाइन हमेशा रॉयल लुक देगी। हल्की शीन और बॉर्डर वर्क वाला ये स्टाइल फेस्टिव लुक देगा।