Hindi

Suit Design: मलाइका अरोड़ा से 7 सूट पहनते ही, उम्र दिखेगी 10 साल छोटी

Hindi

मोटिफ्स सिल्क कुर्ता सेट

मलाइका का यह सिल्क क्रेप कुर्ता सेट एथनिक मोटिफ्स, बीड्स और स्टोन वर्क की वजह से बेहद रॉयल लुक देता है। प्लाजो और दुपट्टे के साथ इसका पूरा सेट फेस्टिव और वेडिंग वाइब देता है।

Image credits: inddus.com
Hindi

फ्लोरल योर्क सूट डिजाइन

मलाइका का यह फ्लोरल योर्क डिजाइन वाला थ्रेड वर्क कुर्ता प्लाजो और दुपट्टे के साथ बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है। फेस्टिव या फैमिली फंक्शन में पहनने के लिए यह सेट परफेक्ट है।

Image credits: inddus.com
Hindi

रेड कलर जरी वर्क प्लाजो कुर्ता सेट

मलाइका अरोड़ा का यह फ्लोरल जरी एंब्रॉयडरी वाला स्ट्रेट कुर्ता सेट दुपट्टे के साथ बेहद रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देता है। किसी भी त्योहार पर इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: inddus.com
Hindi

ग्रीन फ्लोरल जॉर्जेट अनारकली

मलाइका का फ्लोरल जॉर्जेट अनारकली सूट बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। इस तरह के सूट पहनकर आपके उम्र पर सीधा असर दिखेगा। आप अपनी उम्र से कम दिखेंगी।

Image credits: inddus.com
Hindi

पर्पल कलर गोटापट्टी अनारकली सूट

मलाइका अरोड़ा का यह एथनिक मोटिफ प्रिंटेड ए-लाइन कुर्ता-प्लाजो और दुपट्टे के साथ एक एलिगेंट और कम्फर्टेबल लुक देता है। सूट के नीचे गोटा-पट्टी काफी सुंदर लग रही है।

Image credits: inddus.com
Hindi

कहां से खरीदें मलाइका से सूट

मलाइका अरोड़ा के ये तमाम सूट inddus.com पर मौजूद हैं। यहां पर जाकर आप तमाम सूट के बारे में ज्यादा जानकारी और प्राइस देख सकती हैं।

Image credits: inddus.com

कुबूल है कहेगा लड़का, मुंह दिखाई में पहनें Falaq Naazz से दुपट्टा-सूट

50+ में भी एजलेस ! चुनें काजोल जैसी सिंपल बॉर्डर साड़ी

रंग, रुतबा और रौनक ! पंजाबी पटियाला सूट सलवार की 7 डिजाइन

रिश्तेदार की शादी में दिखें कमाल, लंबी लड़कियां पहनें फातिमा से 6 ब्लाउज