आप बैक वी नेकलाइन ब्लाउज हल्की गोटापट्टी लगी साड़ी के साथ पहन सज सकती हैं। साथ में हाई बन बनाना न भूलें।
शीर पर्ल स्टटेड ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं औैर आसानी से प्लेन साड़ी में भी पहने जा सकते हैं।
आप प्लेन साड़ी के साथ कटआउट ब्लाउज पहन सबसे अलग दिखें। ऐसे ब्लाउज में आगे की तरफ ब्रोच का यूज किया जाता है, जो देखने में फैंसी लगता है।
फुल स्लीव ब्लाउज भी लंबी गर्ल्स के ऊपर अच्छे लगते हैं। ऐसे ब्लाउज में यू नेकलाइन अच्छा लगेगा।
सीक्वेन ब्लैक ब्लाउज फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों में खूब जंचते हैं। आप अपनी अलमारी में ऐसा ब्लाउज जरूर रखें, जिसे सलेक्टिव साड़ियों के साथ पहना जा सके।
आप डबल स्ट्रेप वाले स्क्वायरनेकलाइन ब्लाउज पहन खुद को निखार सकते हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहन सज जाएं।
3K में खरीदें सोनाक्षी सिन्हा से 7 सूट, चब्बी गर्ल भी लगेगी स्लिम
भैया की शादी में बहन लगेंगी रॉयल क्वीन, पहनें सागरिका सी 8 एलिगेंट साड़ी
Harshaali Malhotra से भारी से लेकर हल्के वर्क वाले लहंगे, भाई की शादी में करें ट्राय
शरारा सूट की ऐसी डिजाइन, जो मां और बेटी दोनों को दिखाए हम उम्र