Hindi

भैया की शादी में बहन लगेंगी रॉयल क्वीन, पहनें सागरिका सी 8 साड़ी

Hindi

भाई की शादी में पहनें टिशू साड़ी

टिशू साड़ी लाइट वेट होने के साथ बहुत ही एलिगेंट लुक देती है। आप सागरिका की तरह ऑफ व्हाइट कलर की टिशू साड़ी चुन सकती हैं, जिसके ऊपर खूबसूरत सा थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी शादियों में बहुत खूबसूरत लगती है। आप अपने भाई के हल्दी फंक्शन इस तरह की येलो कलर की साड़ी पहन कर एकदम रॉयल प्रिंसेस लगेंगी।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

शेडेड साड़ी करें ट्राई

लाइट पिंक और डार्क पिंक शेडेड सैटिन सिल्क साड़ी आप शादी के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। जब इस तरह की साड़ी ड्रेप करें, तो इसे शोल्डर पर पिनअप ना करते हुए रेप करें।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

सागरिका की तरह अगर आप वेडिंग में रॉयल लगना चाहती हैं, तो लाल-पीला कलर छोड़कर इस बार गोल्डन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। इसके साथ लेयर वाला नेक पीस पहनें।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

मोडाल सिल्क साड़ी

मोडाल सिल्क साड़ी फ्लोई फैब्रिक में बनी होती है, जिसे पहनना बहुत आसान होता है। इसमें आप बनारसी बॉर्डर वाली रेड कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

साड़ी विद स्टॉल पैटर्न करें ट्राई

सागरिका की तरह रॉयल क्वीन लगने के लिए आप विंटर वैडिंग में नेवी ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ बैंगनी कलर का स्टॉल कैरी करके एकदम एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

व्हाइट कॉटन सिल्क साड़ी

भाई के शगुन फंक्शन में सभी की निगाहें आप पर टिकी रहेंगी, जब आप व्हाइट कलर की कॉटन सिल्क साड़ी पहन कर आएंगी। जिसमें छोटे-छोटे लाल रंग की बूटी दी हुई है।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge

Harshaali Malhotra से भारी से लेकर हल्के वर्क वाले लहंगे, भाई की शादी में करें ट्राय

शरारा सूट की ऐसी डिजाइन, जो मां और बेटी दोनों को दिखाए हम उम्र

एलिगेंस की गारंटी ! चुनें कच्छ एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

भरी-भरी मेहंदी का नहीं रहा फैशन, ब्राइड्स लगाएं सामंथा सी सिंपल डिजाइन