Hindi

एलिगेंस की गारंटी ! चुनें कच्छ एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

कच्छ एंब्रॉयडरी ब्लाउज

कच्छ एंब्रॉयडरी लहंगा-ब्लाउज में शनाया कपूर का लुक देखते बन रहा है। इसमें काले-गोल्डन धागों के साथ सितारों का काम है। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग वियर महारानी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram- shanayakapoor02
Hindi

ज्योमेट्रिक कच्छ ब्लाउज

रंगीन कढ़ाई, फुलकारी और रंगीन धागों पर ये ब्लाउज कॉटन-अरजख से लेकर साटन साड़ी की शान बढ़ा देगा। आप इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन या पेन में शेप में बाजार से 500रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- rangriti_vastrra
Hindi

रबारी एंब्रॉयडरी कच्छ ब्लाउज

वाइब्रेंट और मोटे रंगों पर आने वाला रबारी एंब्रॉयडरी कच्छ ब्लाउज बहुत पसंद किया जाता है। इसमें भारीभरकम सितारा के साथ टेसल्स वर्क है। ये प्लेन और हैवी दोनों संग कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram- rangriti_vastrra
Hindi

पक्को कढ़ाई कच्छ ब्लाउज

कसे हुए टांके और जटिल रंगीन धागों की कढ़ाई वाला ये कच्छ ब्लाउज मल्टीकलर में है, जो सिल्क हो या फिर जॉर्जेट साड़ी सभी के साथ कमाल लगेगा। आप इसे 500-700रु की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- justblouses_ahmedabad
Hindi

नेरन कढ़ाई कच्छ ब्लाउज

फूल-पत्ती और घुमावदार डिजाइन के साथ आने वाली नेरन कढ़ाई कच्छ ब्लाउज सिंपल होकर भी बोल्ड लुक देता है। आप इसे स्टाइल कर रानी  लगेंगी। बाजार में 500रु तक इसकी डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: instagram- rangriti_vastrra
Hindi

मुटवा एंब्रॉयडरी कच्छ ब्लाउज

इस कढ़ाई में छोटे-छोटे धागों के साथ सितारों काम किया गया है, जो सिंपल+एलीगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप इसे स्टाइल और फैशन के लिए विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: instagram- jusblouses
Hindi

कच्छ एंब्रॉयडरी ब्लाउज की खासियत

ये ब्लाउज रंगीन धागों और शीशों की कढ़ाई पर होते है जो यूनिक पैटर्न बनाते हैं। इसमें त्रिकोण, चौकोर  फुलकारी डिजाइन है। आप अलग-अलग ब्लाउज नहीं खरीदना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram- KRSAANGI

भरी-भरी मेहंदी का नहीं रहा फैशन, ब्राइड्स लगाएं सामंथा सी सिंपल डिजाइन

सूटकेस में भरके ले जाएं सामंथा सी 7 साड़ियां, ससुराल में होगी वाहवाही!

कम मेहनत, ज्यादा स्टाइल ! चुनें नितांशी गोयल से 7 हेयर लुक

सामंथा रुथ के डिजाइनर 6 ब्लाउज, न्यूली मैरिड फटाफट कराएं रेडी