Hindi

सूटकेस में भरके ले जाएं सामंथा सी 7 साड़ियां, ससुराल में होगी वाहवाही!

Hindi

बेस्ट साड़ी चॉइस डिजाइंस

शादी के बाद कौन-सी साड़ियां पैक करें? इसके लिए Samantha Ruth Prabhu की साड़ी चॉइस परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकती है। जो बिना ओवर स्टाइलिंग के खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

सामंथा की सबसे खूबसूरत चॉइसेज में पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी हैं। ये बेहद हल्की और सुपर एलीगेंट लगती है। हल्दी–शगुन जैसे छोटे फंक्शन में परफेक्ट रहेगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पल्लू जरी वर्क साड़ी

सामंथा की मिनिमल ट्रेडिशनल साड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं। कुछ हैवी लुकिंग देख रही हैं तो गोल्डन पल्लू जरी वर्क साड़ी चुनें। ये पूजा, पहला करवाचौथ, फैमिली डिनर के लिए रॉयल लगेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

शिफॉन फ्लोरल लाइनिंग प्रिंट साड़ी

शादी के बाद पहनने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं है। नॉन-स्टिकी फैब्रिक होने की वजह से आपको शिफॉन फ्लोरल लाइनिंग प्रिंट साड़ी यंग और फ्रेश लुक देगी। हर बॉडी टाइप पर सूट करेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

बूटा प्रिंट ट्रेडनिशल रेड साड़ी

सामंथा की फिटेड पल्लू स्टाइल से इंस्पायर होकर आप ऐसी बूटा प्रिंट ट्रेडनिशल रेड साड़ी चुनें। ये आपको मॉडर्न बहू वाली vibes 100% देगी। डायमंड स्टड और हाई पोनी के साथ इसे वियर करें।

Image credits: Facebook
Hindi

प्री-प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी

अगर आप खुद ड्रेप नहीं कर पातीं तो ये प्री-प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी Blessing है। इससे आप सिर्फ 30 सेकंड में रेडी हो सकती हैं। इसे पहनकर आप पार्टी और रिसेप्शन में स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

आइवरी शेड चंदेरी साड़ी

सामंथा की आइवरी शेड चंदेरी साड़ी हर इवेंट में स्टेटमेंट लुक देगी। ये आपको बेहद स्लिमिंग लुक देगी और एकदम एक्सपेंसिव लुक क्रिएट करेगी। गेट-टुगेदर और नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Facebook
Hindi

मॉडर्न बनारसी साड़ी डिजाइन

सामंथा की बनारसी कलेक्शन काफी पॉपुलर है। आप ऐसी लाइटवेट में मॉडर्न बनारसी साड़ी डिजाइन चुनें। शादी के बाद हर लड़की को 1–2 बनारसी जरूर लेनी चाहिए।

Image credits: Facebook

कम मेहनत, ज्यादा स्टाइल ! चुनें नितांशी गोयल से 7 हेयर लुक

सामंथा रुथ के डिजाइनर 6 ब्लाउज, न्यूली मैरिड फटाफट कराएं रेडी

सामंथा सा देसी स्वैग ! 7 कुर्ता सेट्स से पाएं मॉडर्न अवतार

पक्की सहेली की मेहंदी में दिखाएं अदाएं, पहनें एक्ट्रेस से 6 फैंसी ग्रीन सूट