शादी के बाद कौन-सी साड़ियां पैक करें? इसके लिए Samantha Ruth Prabhu की साड़ी चॉइस परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकती है। जो बिना ओवर स्टाइलिंग के खूबसूरत लगेंगी।
सामंथा की सबसे खूबसूरत चॉइसेज में पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी हैं। ये बेहद हल्की और सुपर एलीगेंट लगती है। हल्दी–शगुन जैसे छोटे फंक्शन में परफेक्ट रहेगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।
सामंथा की मिनिमल ट्रेडिशनल साड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं। कुछ हैवी लुकिंग देख रही हैं तो गोल्डन पल्लू जरी वर्क साड़ी चुनें। ये पूजा, पहला करवाचौथ, फैमिली डिनर के लिए रॉयल लगेगी।
शादी के बाद पहनने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं है। नॉन-स्टिकी फैब्रिक होने की वजह से आपको शिफॉन फ्लोरल लाइनिंग प्रिंट साड़ी यंग और फ्रेश लुक देगी। हर बॉडी टाइप पर सूट करेगी।
सामंथा की फिटेड पल्लू स्टाइल से इंस्पायर होकर आप ऐसी बूटा प्रिंट ट्रेडनिशल रेड साड़ी चुनें। ये आपको मॉडर्न बहू वाली vibes 100% देगी। डायमंड स्टड और हाई पोनी के साथ इसे वियर करें।
अगर आप खुद ड्रेप नहीं कर पातीं तो ये प्री-प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी Blessing है। इससे आप सिर्फ 30 सेकंड में रेडी हो सकती हैं। इसे पहनकर आप पार्टी और रिसेप्शन में स्टाइलिश लगेंगी।
सामंथा की आइवरी शेड चंदेरी साड़ी हर इवेंट में स्टेटमेंट लुक देगी। ये आपको बेहद स्लिमिंग लुक देगी और एकदम एक्सपेंसिव लुक क्रिएट करेगी। गेट-टुगेदर और नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
सामंथा की बनारसी कलेक्शन काफी पॉपुलर है। आप ऐसी लाइटवेट में मॉडर्न बनारसी साड़ी डिजाइन चुनें। शादी के बाद हर लड़की को 1–2 बनारसी जरूर लेनी चाहिए।