काजोल के डीप वी नेक सूट डिजाइन के बॉर्डर में गोल्डन गोटापट्टी का इस्तेमाल किया गया है। आप साथ में ढीले सलवार पहन सकती हैं।
कृति सेनन का डबल लेयर ग्रीन अनारकली सूट दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। आप एंब्रॉयडरी सूट में चूड़ीदार या फिर पैंट पहन कर सज जाएं।
शॉर्ट एंब्रॉयडरी पिस्ता सूट दिखने में काफी फैंसी हैं और आसानी से मेहंदी फंक्शन में पहने जा सकते हैं।
आप लॉन्ग स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट को ढीली आस्तीन के साथ पहनें और सज जाएं। आप खुले बालों और ढीले सूट में कमाल लगेंगी।
अंगरखा सूट दिखने में रॉयल लगते हैं और मेहंदी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आप ऐसे सूट में फुल स्लीव बनवा सकती हैं।
कंट्रास्ट ब्लू दुपट्टे के साथ हिना खान ने ग्रीन गोटापट्टी बॉर्डर वाला अनारकली सूट पहना है। आपको ऐसे सूट में गोल्डन फुटफियर पहनना चाहिए।
छोटे कर्ली हेयर नहीं लगेंगे उलझे हुए, चुनें आरती सिंह से 6 हेयरस्टाइल
Minimal Mehendi: बेस्टी की शादी में लगाएं 5 मिनट में लगने वाली ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस
छोटी हाइट को दिखाएंगे लंबा, Mira Kapoor से 6 हेयरस्टाइल
ट्रेडिशनल में लगें 100 टका ग्रेसफुल, चुनें कृति सेनन सी 5 हेयरस्टाइल