कृति सेनन की हेयरस्टाइल खासतौर पर युवतियों के लिए परफेक्ट आइडिया हैं। लहंगा, साड़ी, सूट या इंडो-वेस्टर्न लुक में 100% ग्रेस चाहती हैं, तो कृति की 5 हेयरस्टाइल बिल्कुल फिट बैठेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन विद गजरा हेयरस्टाइल
कृति कई बार क्लीन लो बन कैरी करती हैं, जिसमें सिंपल लाइनिंग और स्मूद फिनिश होता है। इसके साथ हल्का सा गजरा साड़ी या कांचीवरम लुक को पूरी तरह शाही बना देता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक साइट ब्रेड हेयरस्टाइल
कृति की स्लीक साइट ब्रेड हेयरस्टाइल, उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिन्हें साफ-सुथरा, शार्प और मॉडर्न लुक पसंद है। यह हेयरस्टाइल सदाबहार है और इंडो-वेस्टर्न पर बेहतरीन लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
बैक ब्रेड हाई बन हेयरस्टाइल
कृति की ये बैक ब्रेड हाई बन हेयरस्टाइल ट्रेंडी और यंग वाइब देगी। साइड्स से बाल हल्के-हल्के ट्विस्ट कर पीछे क्लिप लगा दें। यह स्टाइल खासतौर पर लहंगे, अनारकली पर प्यारा लगता है।
Image credits: social media
Hindi
वॉल्यूमिनस हाई बन वेवी फ्रंट
अगर आप फुल ग्लैम चाहती हैं तो रिसेप्शन, संगीत या कॉकटेल नाइट के लिए कृति जैसा वॉल्यूमिनस हाई बन वेवी फ्रंट हेयरस्टाइल बनाएं। लुक तुरंत हाई-फैशन हो जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल
कृति सेनन का यह सिग्नेचर ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल हर आउटफिट पर जंचेगा। साड़ी, शरारा या गाउन पर सेंटर पार्टिंग में हल्के, ढीले पैटर्न में ऐसी डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल से मॉडर्न टच पाएं।